पाकिस्तानी शख्स ने लगाई पीएम मोदी से गुहार, आओ - इनको सीधा करो, आपकी जमीन से हिंदुओं, सिखों को बेदखल कर रहे

Pakistan People invites narendra modi to rescue : पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में एक हिंदू परिवार को पुलिस ने घर से निकालकर वहां ताला लगा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई पर पीड़ित परिवार ने पीएम मोदी से गुहार लगाई है। परिवार के मुखिया ने कहा - यदि वे हमारी जमीन हमें नहीं देते तो हम भारत से मदद मांगेंगे। हम मोदी जी को तलब करते हैं कि आओ और इनको सीधा करो। 

मुजफ्फराबाद। पाकिस्तान में हिंदुओं और सिखों पर अत्चार जारी है। हिंदू मंदिर तोड़ने के मुद्दे पर घिरा पाकिस्तान अब हिंदुओं की संपत्ति पर जबरन सरकारी कब्जा कर रहा है। ऐसी कार्रवाई का एक वीडियो बुधवार को सामने आया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी एक परिवार को घर से बाहर निकालकर उसकी प्रॉपर्टी को कब्जे में ले रहे हैं। जनवरी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच पुलिसकर्मियों ने परिवार को खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया है। 

परिवार के मुखिया ने कहा - दो घंटे जमीन हमें नहीं मिली तो पीएम मोदी को बुलाएंगे
पुलिस की इस कार्रवाई पर पीड़ित परिवार ने पीएम मोदी से गुहार लगाई है। परिवार के मुखिया ने कहा मेरे बच्चे सड़क पर हैं। कुछ भी हुआ, उसके लिए कमिश्नर मुजफ्फराबाद जिम्मेदार होंगे। यदि वे हमारी जमीन हमें नहीं देते तो हम भारत से मदद मांगेंगे। हम मोदी जी से आने की अपील करते हैं कि आओ और इनको सीधा करो। ये रकबे आपके हैं। ये सिखों के गैर मुस्लिमों के रकबे हैं, किसी के बाप के नहीं हैं। किसी की मां को दहेज में नहीं मिले हैं। पीड़ित ने कहा- हम नरेंद्र मोदीजी से अपील करते हैं कि यहां आओ और इस जुल्म से निजात दिलाओ। विरासत में मिले रकबे ये यहां आकर हमसे छीनते हैं। आज मेरे बच्चों को घर से निकाल दिया। बच्चे सड़क पर बैठे हुए हैं। 

Latest Videos


कोर्ट के स्टे के बाद भी घर पर लगाया ताला
इस मनमानी का वीडियो पाकिस्तान के प्रोफेसर सज्जाद रजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उनके मुताबिक इस परिवार का मकान पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पीछे है। इस संपत्ति पर कुछ विवाद था। जिस व्यक्ति के घर पर तालाबंदी की गई, उसके पक्ष में कोर्ट ने स्टे दिया है, इसके बाद भी पुलिस ने परिवार की कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना पूरे परिवार को कड़ाके की ठंड में सड़क पर छोड़ दिया। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग पाकिस्तान को इस कार्रवाई के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं। ट्विटर पर लोगों का कहना है कि नरेंद्र मोदी जी से न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पूरी दुनिया में कहीं भी असहाय लोगों को आपसे मदद की उम्मीद है। विश्वास है कि आप इनकी मदद करेंगे। 

यह भी पढ़ें
भारत की सीमा से सटे प्रांत-2 का नाम नेपाल ने मधेस प्रदेश किया, जानिए कौन हैं ये मधेसी
Ayesha : मुस्लिम महिलाओं के लिए प्रेरणादायक, बनेंगी SC की पहली महिला जज, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी