पाकिस्तान : कुर्सी खिसकती देख विपक्ष पर भड़के इमरान खान, कहा - डाकुओं का टोला आवाम के खिलाफ जुर्म कर रहा

पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। विपक्ष ने इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। पाकिस्तान संसद के अध्यक्ष असद कैसर ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए 25 मार्च को संसद में निचले सदन का सत्र बुलाया है। अब देखना है कि इस अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में इमरान की कुर्सी बचती है या फिर कोई और पीएम की कुर्सी पर बैठेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2022 9:42 AM IST / Updated: Mar 24 2022, 03:15 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान खान की सत्ता खिसक रही है। उनके खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इस पर वोटिंग से पहले इमरान ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए विपक्ष को डाकुओं का टोला (मोहल्ला) बताया। इमरान ने विपक्ष पर सांसदों की खरीद-फरोख्त जैसे कड़े आरेाप भी लगाए। इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता से 27 मार्च को उनके साथ निकलने की अपील की है। उधर, इमरान सरकार के गृह मंत्री शेख रशीद ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही चुनाव के दिए संकेत दिए हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान में जल्द चुनाव हो सकते हैं। 
 
इमरान ने वीडियो पोस्ट कर जनता से की अपील 
कुर्सी जाने के खतरे के बीच इमरान खान ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा-  इस मुल्क में खुलेआम डाकुओं का टोला, जो 30 साल से देश को लूट रहा है, भ्रष्टाचार कर रहा है, देश के बाहर पैसा भेजा है, वह इकट्ठा हो गया है। यह टोला जनता के नुमाइंदों यानी सांसदों को खरीद रहा है। खुलेआम सांसदों की खरीद-फरोख्त हो रही है। मैं चाहता हूं कि मेरी सारी कौम बाहर निकले, और पैगाम पहुंचाए कि हम इन सबके खिलाफ हैं। इमरान ने कहा कि आवाम के खिलाफ जुर्म हो रहा है, कौम के खिलाफ हो रहे जुर्म के खिलाफ हम आवाज उठाएंगे। आप चोरी के पैसे से सांसदों के जमीर खरीद रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि 27 तारीख जनता उनके साथ निकले। पूरे पाकिस्तान को पता होना चाहिए कि इस तरह से हॉर्स ट्रेडिंग कर देश की जम्हूरियत और कौम को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ पूरी जनता है।

पाकिस्तान में इस्लाम कबूल नहीं करने पर हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या,सोशल मीडिया पर मचा बवाल 

इस वजह से खतरे में कुर्सी 
पाकिस्तान में कुल 342 सांसद हैं। यहां बहुमत के लिए 172 सांसदों की जरूरत है। इमरान के साथ 176 सांसद हैं, लेकिन उनकी पार्टी तकरीक ए इंसाफ के 24 सांसदों ने बगावत कर दी है। इसके अलावा इमरान की सहयोगी पार्टियां MQMP, PML-Q और BAP भी विपक्ष का समर्थन कर रही है। ऐसे में इमरान का कुर्सी से हटना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें आर्मी चीफ बाजवा से अनबन के बाद हिली पाकिस्तानी पीएम की कुर्सी, हट सकते हैं इमरान

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma