कंगाल पाकिस्तान ने अब इस देश के सामने फैलाया कटोरा, आई भूखो मरने की नौबत

Published : Apr 27, 2025, 09:59 PM IST

Pakistan-China Relation: बात-बात पर परमाणु बम की धमकी देने वाले पाकिस्तान की माली हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो आए दिन किसी न किसी देश से कर्ज मांगने को खड़ा रहता है। पड़ोसी ने अब चीन के सामने मदद के लिए हाथ फैलाया है।

PREV
17
पाकिस्तान ने चीन से लगाई और कर्ज देने की गुहार

कर्ज में गले तक डूबा पाकिस्तान आए दिन अलग-अलग देशों से उधारी की गुहार लगाता है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने कहा कि पाकिस्तान ने चीन से अपनी मौजूदा स्वैप लाइन को 1.4 अरब डॉलर तक बढ़ाने का अनुरोध किया है।

27
पाकिस्तान ने चीन से की स्वैपलाइन बढ़ाने की मांग

पाकिस्तानी वित्त मंत्री औरंगजेब ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि पाकिस्तान के पास पहले से ही 30 अरब युआन की स्वैप लाइन है। लेकिन अब वो इसे और बढ़ाने की डिमांड कर रहा है।

37
चीन के घरेलू बॉन्ड बाजार के हिसाब से कर्ज लेगा पाकिस्तान

पाकिस्तानी वित्त मंत्री के मुताबिक, चीन का केंद्रीय बैंक अर्जेंटीना और श्रीलंका जैसे देशों के लिए करंसी स्वैप लाइनों को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में पाकिस्तान अपना पहला पांडा बॉन्ड भी जारी करने जा रहा है। पांडा बॉन्ड का मतलब, चीन के घरेलू बॉन्ड बाजार के हिसाब से जारी किया गया कर्ज है।

47
IMF से भी पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का कर्ज मिलने की उम्मीद

पाकिस्तानी वित्त मंत्री औरंगजेब का कहना है कि हमें IMF यानी अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से 1 अरब डॉलर का कर्ज मिल सकता है। इससे हमें अपने देश की इकोनॉमी को स्थिर करने में काफी मदद मिलेगी।

57
पाकिस्तान का फॉरेक्स रिजर्व महज 15 अरब डॉलर

बता दें कि चौतरफा कर्ज में डूबे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है। उसका विदेशी मुद्रा भंडार महज 15 अरब डॉलर के आसपास है। वहीं, भारत का फॉरेक्स रिजर्व 677.83 अरब डॉलर है।

67
पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर

पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर है। वहां चावल 340 रुपए किलो, अंडे 332 रुपए दर्जन, सेब 288 रुपए किलो, चिकन 800 रुपए किलो, दूध 224 रुपए लीटर, टमाटर 150 रुपए किलो, आलू 105 रुपए किलो और प्याज 145 रुपए किलो बिक रही है।

77
पाकिस्तान में पीने का पानी भी 105 रुपए लीटर

इतना ही नहीं, पाकिस्तान की हालत इतनी खराब है कि वहां पीने का पानी भी 105 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, भारत में बोतलबंद पानी की कीमत 15-20 रुपए लीटर है।

Recommended Stories