पाकिस्तान में आटा के लिए मचा है हाहाकार
दरअसल, पाकिस्तान में लोगों के मुख्य आहार के प्रमुख घटकों में से एक गेहूं का आटा भी है। लेकिन आटा या गेंहू की कीमतें संकट के बीच आसमान छू गई हैं। यहां आटा 140-160 रुपये किलो बिक रहा है। कंगाल हो चुके पाकिस्तान में गेंहू का संकट भारी पड़ता जा रहा है। यहां सबसे खराब स्थिति आटा को लेकर है। किल्लत ऐसी है कि लोग खाने खाने के मोहताज होते दिख रहे हैं। गेंहू के लिए दूकानों पर भारी भीड़ जमा हो रही है। मारा-मारी छीना-झपटी हो रही। भीड़ ऐसी कि जगह जगह उसमें कुचलकर जान गंवा रहे। अबतक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत आटा या गेंहू खरीदने के दौरान भीड़ में कुचल जाने से हो चुकी है।
पाकिस्तान के लोगों को दाल-चावल और आटा के लिए भटकना पड़ रहा। कई-कई किलोमीटर दूर जाकर लंबी-लंबी लाइन लगाकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा। आलम यह कि 25 से 30 रुपये किलो मिलने वाला आटा इस समय 140 से 160 रुपया किलो में मिल रहा है। चावल, दाल को भी पाकिस्तान की जनता खरीदने की स्थिति में नहीं दिख रही है। मसूर की दाल 250 से 300 रुपये किलो, मूंग 380-400 रुपये प्रति किलो और चना का दाल 220 से 260 रुपये किलो बाजार में हो गया है। आलू 60 रुपये किलो मिल रहा है तो साधारण चावल कम से कम 80 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। बासमती चावल की कीमत 380-400 रुपये किलो है। यही नहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें 225 रुपये प्रति लीटर से ऊपर जा चुकी हैं। 30 रुपये से 40 रुपये किलो प्याज आसानी से कुछ दिनों पहले तक मिल जाता था। लेकिन अब रोटी-प्याज तक नसीब में नहीं है। रोटी तो महंगी हुई ही थी, प्याज भी रूला रहा। प्याज की कीमत कम से कम 200 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुका है।