
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की इमरान खान सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM)से चुनाव कराने का फैसला किया है। इस संबंध में वहां की संसद ने चुनाव सुधार विधेयक संशोधन 2021 पास कर लिया। हालांकि, विपक्ष ने इस पर कड़ा विरोध जताया। नए कानून के तहत अब पाकिस्तान में अगला चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा। यही नहीं, विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों को इंटरनेट के जरिये मतदान का अधिकार मिलेगा। यह विधेयक पास न होने देने के लिए विपक्ष लंबे समय से कोशिश में लगा था। उसने सदन में हंगामा और वॉकआउट भी किया। विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा कि यह पाकिस्तानी संसद के इतिहास का सबसे काला दिल है।
भारत में EVM पर हर चुनाव में उठे सवाल
भारत में पहली बार 1998 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) का इस्तेमाल शुरू हुआ था। इसके बाद से लगातार इसी के जरिये चुनाव हो रहे हैं। लगभग हर चुनाव के बाद विपक्षी पार्टियां EVM पर सवाल उठाती हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।