
पाकिस्तान। पाकिस्तान के पेशावर स्थित बोर्ड बाजार में रविवार (10 मार्च) को एक आत्मघाती विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशावर के SSP ऑपरेशन काशिफ आफताब ने हमले की प्रकृति की पुष्टि करते हुए आत्मघाती हमला करार दिया है।खबरों के मुताबिक जिन दो लोगों की जान ली गई है वे पाकिस्तान ISI के अधिकारी हैं। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। इस वजह से एशियानेट न्यूज़ेबल रिपोर्टों की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
पेशावर में हुए आत्मघाती हमले के बाद रेस्क्यू 1122 की टीम घटनास्थल पर पहुंची है।रेस्क्यू टीम फुर्ती से काम करते हुए मृतकों और घायलों को कुशलतापूर्वक नजदीकी मेडिकल सेंटर तक पहुंचाया। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने घटना की गहन जांच शुरू करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी भी समूह ने आत्मघाती विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पाकिस्तान में लगातार हो रहे आत्मघाती हमले
पाकिस्तान में बीते महीने फरवरी में कुलाची DI खान में एक पुलिस वाहन के पास हुए एक ब्लास्ट में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।गराह असलम इलाके में हुई घटना में पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया और पीड़ितों को हेलीकॉप्टर के जरिए DI खान पहुंचाया गया।पाकिस्तान में आम चुनाव के वक्त से ही आतंकी हमलों में इजाफा देखा गया है, जिसमें बलूचिस्तान बेहद संवेदनशील क्षेत्रों में गिना जाता है। सिर्फ बलूचिस्तान में ही फरवरी महीने के दौरान लगातार दो विस्फोट हुए थे, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए थे।इसके अलावा कराची और खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमले हुए हैं।
ये भी पढ़ें: रमजान आते ही खाने की कीमतों में लगी आग, पाकिस्तान में प्याज 300 तो पत्ता गोभी 150 रुपये हो गई किलो
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।