पाकिस्तान: पेशावर के बोर्ड बाजार में आत्मघाती हमला, विस्फोट में दो ISI अधिकारी के मारे जाने का दावा, देखें वीडियो

पाकिस्तान के पेशावर में पश्तून लड़ाकों के लक्षित हमले में दो ISI अधिकारी मारे गए।

 

पाकिस्तान। पाकिस्तान के पेशावर स्थित बोर्ड बाजार में रविवार (10 मार्च) को एक आत्मघाती विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशावर के SSP ऑपरेशन काशिफ आफताब ने हमले की प्रकृति की पुष्टि करते हुए आत्मघाती हमला करार दिया है।खबरों के मुताबिक जिन दो लोगों की जान ली गई है वे पाकिस्तान ISI के अधिकारी हैं। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। इस वजह से एशियानेट न्यूज़ेबल रिपोर्टों की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

पेशावर में हुए आत्मघाती हमले के बाद रेस्क्यू 1122 की टीम घटनास्थल पर पहुंची है।रेस्क्यू टीम फुर्ती से काम करते हुए मृतकों और घायलों को कुशलतापूर्वक नजदीकी मेडिकल सेंटर तक पहुंचाया। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने घटना की गहन जांच शुरू करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी भी समूह ने आत्मघाती विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Latest Videos

 

 

पाकिस्तान में लगातार हो रहे आत्मघाती हमले

पाकिस्तान में बीते महीने फरवरी में कुलाची DI खान में एक पुलिस वाहन के पास हुए एक ब्लास्ट में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।गराह असलम इलाके में हुई घटना में पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया और पीड़ितों को हेलीकॉप्टर के जरिए DI खान  पहुंचाया गया।पाकिस्तान में आम चुनाव के वक्त से ही आतंकी हमलों में इजाफा देखा गया है, जिसमें बलूचिस्तान बेहद संवेदनशील क्षेत्रों में गिना जाता है। सिर्फ बलूचिस्तान में ही फरवरी महीने के दौरान लगातार दो विस्फोट हुए थे, जिसमें  26 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए थे।इसके अलावा कराची और खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमले हुए हैं।

ये भी पढ़ें: रमजान आते ही खाने की कीमतों में लगी आग, पाकिस्तान में प्याज 300 तो पत्ता गोभी 150 रुपये हो गई किलो

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh