Pakistan PM शहबाज शरीफ का यूट्यूब-इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक, इन 4 क्रिकेटर्स का भी बैन

Published : May 02, 2025, 08:49 PM IST
shahbaz sharif

सार

India-Pak tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत अब पीएम शहबाज शरीफ का इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया है।

India-Pak tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं। बॉडर पर युद्ध जैसे हालात हैं। भारत ने अब पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट देश में ब्लॉक कर दिया है। चार पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के भी सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं।

पाकिस्तान ने बाघा बॉर्डर खोला

उधर, पाकिस्तान ने बाघा बॉर्डर को खोल दिया है। दो दिन पहले 30 अप्रैल को पाकिस्तान ने बॉर्डर बंद कर दिया था। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के सारे वीजा कैंसिल कर दिए थे। केवल राजनयिकों, बड़े अधिकारियों और लांग टर्म वीजाधारकों को इससे छूट मिली थी। लेकिन पाकिस्तान के दो दिन पहले बॉर्डर बंद किए जाने से काफी संख्या में पाकिस्तानी उस पार जा नहीं पा रहे थे। अब दो दिन बाद पाकिस्तान ने बॉर्डर खोला है। शुक्रवार को 21 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया। ये लोग वीजा सस्पेंड होने के बाद बॉर्डर इस बार भारतीय सीमा में फंसे हुए थे।

भारत ने वर्ल्ड बैंक से पाकिस्तान की सहायता रोकने की अपील

भारत ने वर्ल्ड बैंक से पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता को रोकने की अपील की है। अगर वर्ल्ड बैंक भारत की बात मान लेता है तो पूरी तरह से कंगाल हो चुके पाकिस्तान के लिए बेहद मुश्किल हालात हो जांएगे। उधर, शुक्रवार को पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने चीन के राजदूत जियांग जैडान्ग से मुलाकात कर अपनी सफाई दी है। दोनों ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव पर चर्चा की है। चीनी राजदूत ने दोनों देशों को संयम से काम लेने की सलाह दी है और बातचीत से मतभेदों का हल निकालने की अपील की है।

पीओके में युद्ध जैसे हालात, नागरिकों से दो महीने का राशन इकट्ठा करने का निर्देश

शुक्रवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर उल हक ने स्थानीय विधानसभा को बताया कि LoC से सटी 13 सीटों पर लोगों को दो महीने का खाद्य भंडारण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहाकि हमने एक अरब रुपये (करीब 3.5 मिलियन डॉलर) का आपातकालीन फंड बनाया है जिससे खाद्य सामग्री, दवाएं और अन्य आवश्यक वस्तुएं इन क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जा सकें। इसके साथ ही सड़कों को दुरुस्त करने के लिए सरकारी और निजी मशीनरी को तैनात किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी
दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें