कश्मीर पर एक बार फिर पाकिस्तानी PM शहबाज़ की घनघोर बेइज्जती

Published : Dec 02, 2024, 08:30 AM IST
कश्मीर पर एक बार फिर पाकिस्तानी PM शहबाज़ की घनघोर बेइज्जती

सार

बेलारूस के राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान को फटकार लगाई। ₹200 में खुफिया जानकारी बेचने वाले को गिरफ्तार किया गया। ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले छात्रों को अमेरिका लौटने की सलाह।

इस्लामाबाद: तीन दिन के दौरे पर आए बेलारूस के राष्ट्रपति के सामने कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सबके सामने फटकार मिली। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान शहबाज ने कश्मीर मुद्दा उठाया और भारत की निंदा करने का परोक्ष रूप से सुझाव दिया। लेकिन अलेक्जेंडर ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'मैं यहां दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए आया हूं। इसलिए मैं कश्मीर सहित किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बात नहीं करना चाहता।' इससे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। यह दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। पाकिस्तानी मीडिया ने कहा है कि अब पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दा उठाना बंद कर देना चाहिए।

₹200 में पाकिस्तान को खुफिया जानकारी बेचने वाला गिरफ्तार
अहमदाबाद: भारत की खुफिया जानकारी सिर्फ 200 रुपये में पाकिस्तान को बेचने वाले एक शख्स को गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते ने गिरफ्तार किया है। देवभूमि द्वारका जिले के ओखा जेट्टी पर वेल्डर सह मजदूर दीपेश गोहेल को गिरफ्तार किया गया। वह तटरक्षक बल के जहाजों की जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को भेज रहा था। पुलिस ने बताया कि सात महीने पहले एक पाकिस्तानी एजेंट ने 'साहिमा' नाम के फेसबुक प्रोफाइल से उससे संपर्क किया था। पाकिस्तानी नौसेना की खुफिया अधिकारी, वह तटरक्षक बल के जहाजों की आवाजाही की हर जानकारी के लिए 200 रुपये देती थी। पुलिस ने कहा कि गोहेल को पाकिस्तान से संदेश मिल रहे थे। इन संदेशों पर नजर रखने पर यह देशद्रोह सामने आया।

ट्रंप के कार्यभार संभालने से पहले अमेरिका लौटें: यूनिवर्सिटी की सलाह
वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को शपथ लेंगे। कई यूनिवर्सिटीज ने छात्रों को चेतावनी देते हुए सलाह दी है कि विभिन्न कारणों से अपने देश लौटे छात्रों को उससे पहले अमेरिका लौट आना चाहिए। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। उसी दिन उन्होंने आव्रजन और आर्थिक नीतियों को लेकर सख्त नियम लागू करने की घोषणा की है। इसलिए मैसाचुसेट्स सहित कई यूनिवर्सिटीज ने छात्रों को सलाह दी है कि आगे आने वाली किसी भी परेशानी से बचने के लिए उससे पहले अमेरिका लौट आएं। कहा जा रहा है कि कई कंपनियों ने भी विभिन्न कारणों से अपने देश लौटे कर्मचारियों को ऐसी ही सलाह दी है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीरिया में IS का बड़ा हमला: दो अमेरिकी सैनिक और एक नागरिक की मौत, कई घायल
H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा