आर्मी चीफ बाजवा से अनबन के बाद हिली पाकिस्तानी पीएम की कुर्सी, 23 मार्च को हट सकते हैं इमरान

पाकिस्तानी मीडिया के मुतािबक वहां की सेना इमरान की विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा पर लंबे समय से खफा है। इमरान JUI-F के नेता Maulana Fazlur Rehman को डीजल (diesel) कहकर चिढ़ाते रहे हैं। 11 मार्च को इमरान ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करने की आर्मी चीफ की सलाह खारिज कर दी थी। इमरान ने यूक्रेन संकट के लिए यूरोपीय यूनियन और अमेरिका को भी घेरा। 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सियासी सरगर्मी एक बार फिर बढ़ गई है। इमरान खान (Imran khan ) की कुर्सी संकट में है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा ने इमरान की विदाई तय कर दी है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना के शीर्ष अधिकारियों ने इमरान खान को ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (OIO) की मीटिंग के बाद इस्तीफा देने को कहा है। यह बैठक 22 - 23 मार्च को होनी है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इमरान को कुर्सी छोड़ने को कहा है। उनसे कहा गया है कि वे कुर्सी छोड़कर पार्टी के किसी और नेता को प्रधानमंत्री बना दें। 

इससे पहले पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) पार्टी मान रही थी कि पूर्व आर्मी चीफ राहिल शरीफ के साथ बैठक के बाद उनकी सरकार बची रहेगी लेकिन इमरान की उम्मीदें धुल गईं। पिछले हफ्ते शुक्रवार को इमरान खान की जनरल बाजवा से मुलाकात हुई थी। इस मीटिंग के बाद से ही इमरान की कुर्सी को लेकर आशंकाएं सामने आने लगी थीं।  

Latest Videos

इसलिए सेना इमरान से नाराज
पाकिस्तानी मीडिया के मुतािबक वहां की सेना इमरान की विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा पर लंबे समय से खफा है। इमरान JUI-F के नेता Maulana Fazlur Rehman को डीजल (diesel) कहकर चिढ़ाते रहे हैं। 11 मार्च को इमरान ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करने की आर्मी चीफ की सलाह खारिज कर दी थी। इमरान ने यूक्रेन संकट के लिए यूरोपीय यूनियन और अमेरिका को भी घेरा। इमरान की नीतियों के चलते उनकी पार्टी के कई नेता उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में वोट कर सकते हैं। यहां 25 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सत्र बुलाया गया है।  
यह भी पढ़ें Russia Ukraine war : शॉर्टेज के डर से रूस में 170 फीसदी तक बढ़ी कंडोम की बिक्री, कीमतों में 50 फीसदी तक उछाल

इमरान की सीटों का गणित 
इमरान खान की पार्टी के पास 155 सीटें हैं। पाकिस्तान की संसद में सरकार बनाने के लिए 172 सांसदों की जरूरत होती है। इमरान ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी। अब अविश्वास प्रस्ताव के बाद उनकी कुर्सी हिल रही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और रक्षा मंत्री परवेज खटक देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं।  

यह भी पढ़ें सड़क हादसे में मौके पर ही चली गई इस एक्ट्रेस की जान, कार सवार दोस्त ने भी अस्पताल में तोड़ा दम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal