पाकिस्तान में डीएसपी ही निकला चोरी की बाइक्स का डीलर, सस्ते दाम में बेचता था, स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा

Published : May 30, 2024, 09:13 AM IST
bjp arrest

सार

पाकिस्तान में एक पुलिस कर्मी ही चोरी की बाइक्स का मुख्य डीलर निकला। आरोपी पुलिस कर्मी चोरी की बाइक की खरीदफरोख्त करता था। शक होने पर स्टिंग ऑपरेशन चलाकर आरोपी पुलिस को दबोच लिया गया।

वर्ल्ड न्यूज। पाकिस्तान में चोर पुलिस की काली करतूत सामने आ गई है। यहां पुलिसकर्मी चोरी की बाइक्स में डील करता था। पुलिस कर्मी चोरी की बाइक की खरीद फरोख्त करता था। आरोपी पुलिसकर्मी को लेकर शिकायतें और संदेह होने पर एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया जिसके बाद उसे रंगे हाथ पकड़ा जा सका। कराची एंटी वेहिकल लिफ्टिंग सेल के डीएसपी ही चोरी की बाइक्स का मुख्य डीलर निकला जिसके बाद उसके खिलाफा रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

चोरी की बाइक का बड़ा डीलर था डीएसपी
कराची एंटी वेहिकल लिफ्टिंग सेल के डीएसपी निजबत हुसैन को स्टिंग ऑपरेशन में चोरी की बाइक्स में डील करते रंगे हाथों पकड़ा गया है। चोरी की बाइक पकड़े जाने के बाद निजबत हुसैन कभी भी उसके असली मालिक का पता लगाने की कोशिश नहीं किया करते थे बल्कि कुल पकड़ी गई चोरी की बाइक्स में से कुछ की रिकवरी ही नहीं दिखाता था। और उसे किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया करता था। वह चोरी की बाइक का बड़ी डीलर बन गया था।

पढ़ें बाइक-स्कूटर का करवाएं इंश्योरेंस, न डैमेज होने का डर, न चोरी की होगी टेंशन

पुलिस ने चलाया स्टिंग ऑपरेशन
आरोपी डीएसपी हुसैन के खिलाफ  स्टिंग ऑपरेशन चलाया गया। यहां उसे चोरी की दो बाइक्स की डील की गई। चोरी की बाइक खरीदने को लेकर डील तय होने पर पुलिस की टीम ने आरोपी डीएसपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी पुलिस को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। डीएसपी कब से चोरी की बाइक्स में डील कर रहा है इसे लेकर भी पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने आरोपी डीएसपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?