इमरान सरकार गिरने के बाद पहली बार सदन में क्या बोले शहबाज, क्यों विपक्ष बोला-वेलकम बैक टू पुराना पाकिस्तान

पाकिस्तान में पूरे दिन चले हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद नेशनल असेंबली में देर रात को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई जिसके बाद इमरान खान सरकार गिर गई। इमरान खान के हटाए जाने के बाद अब शहबाज शरीफ का पीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है।  

इस्लामाबाद। शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में आज नई सुबह हुई है। पाकिस्तान में अब मुस्कुराने के दिन लौट आए हैं। आम आवाम से लेकर हम सबने तीन सालें में जो जुल्म देखे, वह आज खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि एक नई शुरूआत हो रही है, जिससे हम कायदे-आजम का पाकिस्तान बनाएंगे। अविश्वास प्रस्ताव पास होने और इमरान खान सरकार के गिरने के बाद विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ पहली बार सदन में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि हम किसी के साथ बदला नहीं लेंगे। किसी के साथ ज्यादती नहीं करेंगे। लेकिन कानून अपना रास्ता तय करेगा, इंसाफ सबको मिलेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हम सब मिलकर तरक्की के राह पर ले जाएंगे। 

Latest Videos

तीन साल से आवाम जो बोझ उठा रहा था, आज कम हुआ

सदन में बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि यह मुल्क तीन साल से जो बोझ उठा रहा था, वह आज कम हुआ। उन्होंने कहा कि पुराने पाकिस्तान का स्वागत है। यह पुराना पाकिस्तान पूरे देश को मुबारक हो। उन्होंने कहा कि 3-4 साल में जो नहीं सीखा वह पूरे जीवन में नहीं सीखा। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि आपसे मेरी अपील है कि सपने देखना न छोड़े, यह साबित हो चुका है कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। बिलावल भुट्टो ने कहा कि जुर्म है जो बढ़ता है तो खत्म भी होता है।  

पाकिस्तान का दु:खद सपना खत्म हुआ: मरियम

मरियम नवाज ने कहा कि पाकिस्तान के लिए दु:स्वप्न खत्म हुआ। अब नई सुबह इबारत लिखी जाएगी। मरियम ने Tweet किया कि अहंकार मनुष्य का काम नहीं है। अहंकार ही पतन है। इमरान खान वोट आउट होने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बने। दमन की व्यवस्था न कभी स्थापित हुई है और न कभी होगी। नवाज शरीफ ने अपना फैसला उस पर छोड़ दिया जिसने कभी अन्याय नहीं किया। नवाज़ शरीफ़ साहब, हर तरह के ज़ुल्म से आज आपके सब्र की जीत हुई है। ईश्वर आपकी छाया राष्ट्र पर बनाये रखे।

PTI सांसद अली मोहम्मद ने कहा: मेरा नेता फिर वापस आएगा

पीटीआई के सांसद अली मोहम्मद खान ने कहा कि इमरान खान का गुनाह सिर्फ इतना था कि उन्होंने विदेशी ताकतों के सामने झुकना नहीं सीखा। वह एक बेहतर पाकिस्तान बनाना चाहते थे, गुलामी से निजात दिलाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि इमरान खान आजाद विदेश नीति बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि जनता की ताकत से इमरान खान फिर सत्ता में आएंगे। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर पाकिस्तान बनाना है, जनता के आशीर्वाद से इमरान खान फिर से दो-तिहाई बहुमत से फिर जीत कर आएंगे।

यह भी पढ़ें:

गिर गई पाकिस्तान में इमरान खान सरकार, विपक्ष को मिले 174 वोट

बिजनेसमैन परिवार को बेटा जो पाकिस्तान का सबसे सफल सीएम रहा, इमरान खान के बाद अब बनने जा रहा PM

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश