इमरान खान और उनके मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा, शाह महमूद कुरैशी और फवाद चौधरी ने ट्विटर पर लिखा पूर्व मंत्री

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने इस्तीफा देने के लिए तीन शर्तें रखी है। इस बीच मंत्री शाह महमूद कुरैशी और फवाद चौधरी ने ट्विटर पर खुद को पूर्व मंत्री लिखा है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2022 3:40 PM IST / Updated: Apr 09 2022, 09:14 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) इस्तीफा दे सकते हैं। इमरान खान के दो मंत्रियों विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर पर अपना प्रोफाइल बदल लिया है। दोनों ने खुद को पूर्व मंत्री लिखा है। इमरान खान ने आज रात को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है।

इमरान ने रखी तीन शर्तें
इस बीच पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार इमरान खान ने अपने इस्तीफे के पहले तीन शर्तें रखी हैं। उनकी मांग है कि उन्हें यह गारंटी दी जाए कि पद छोड़ने के बाद गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ NAB (National Accountability Bureau) के तहत केस दर्ज नहीं किया जाएगा और विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नहीं बनाया जाएगा। इमरान की मांग है कि शाहबाज की जगह विपक्ष के किसी और नेता को पीएम बनाया जाए। विपक्ष ने इमरान खान की कोई शर्त मानने से इनकार कर दिया है।

Latest Videos

स्पीकर असद कैसर ने कहा- इमरान के खिलाफ मतदान नहीं कराएंगे
सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पाकिस्तान नेशनल असेंबली में चर्चा चल रही है। इस बीच अध्यक्ष असद कैसर ने कथित तौर पर कहा है कि वह किसी भी परिस्थिति में इमरान खान के खिलाफ मतदान नहीं कराएंगे। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार नेशनल असेंबली के स्पीकर ने कथित तौर पर विपक्ष के प्रतिनिधि से बात करते हुए यह टिप्पणी की। 

यह भी पढ़ें- इमरान खान के 12 चौंकाने वाले खुलासेः भारत को सैल्यूट करते हुए अमेरिका को पानी पी-पीकर कोसा

उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मतदान नहीं कराएंगे। कैसर ने कथित तौर पर कहा कि उनका इमरान खान के साथ 30 साल का रिश्ता है। वह इसे समाप्त नहीं कर सकते। भले ही इसके लिए अदालत की अवमानना का सामना करना पड़े। दूसरी ओर इमरान खान ने आज रात संघीय कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, कर सकते हैं बड़ा फैसला, नेशनल असेंबली रात 10 बजे तक के लिए स्थगित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts