इमरान खान का शॉकिंग खुलासाः 'हां, मैं एक प्लेबॉय था, बाजवा ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है'

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव के जरिए उन्हें संवैधानिक पद से हटाने से पहले आखिरी मुलाकात के दौरान सेवानिवृत्त सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने उन्हें प्लेबॉय (playboy) कहा था।

Amitabh Budholiya | Published : Jan 3, 2023 12:50 AM IST / Updated: Jan 03 2023, 09:54 AM IST

लाहौर(Lahore). पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव(no-confidence motion) के जरिए उन्हें संवैधानिक पद से हटाने से पहले आखिरी मुलाकात के दौरान सेवानिवृत्त सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा(retired Army chief General Qamar Javed Bajwa) ने उन्हें प्लेबॉय(playboy) कहा था। सोमवार(2 दिसंबर) को अपने लाहौर स्थित आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने कथित रूप से उनसे जुड़े डर्टी ऑडियोज के बारे में बात की। पढ़िए पूरी बात...


इमरान खान ने सवाल उठाया-"गंदे ऑडियो और वीडियो के जरिए हम अपने युवाओं को क्या संदेश दे रहे हैं?" खान ने परोक्ष रूप से इस तरह के ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए शक्तिशाली प्रतिष्ठान यानी सरकार को दोषी ठहराया। बता दें कि हाल ही में खान के कथित तीन कथित ऑडियो क्लिप लीक हो गए।

Latest Videos

उधर, इंटीरियर मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने दावा किया कि ये ऑडियो क्लिप रियल हैं। इसी तरह खान के वीडियो क्लिप आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं।


इमरान खान ने कहा-"अगस्त 2022 में जनरल बाजवा के साथ एक मुलाकात में उन्होंने मुझसे कहा था कि उनके पास मेरी पार्टी के लोगों के ऑडियो और वीडियो हैं। उन्होंने मुझे यह भी याद दिलाया कि मैं एक प्लेब्वॉय था।"

खान ने कहा-"मैंने कहा कि मैं अतीत में (एक प्लेबॉय) था और मैंने कभी दावा नहीं किया कि मैं एक फरिश्ता हूं। मुझे पता चला कि वह सावधानी से दोहरा खेल खेल रहे थे और शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बना रहे थे। बाजवा ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा।"


खान ने कहा और दावा किया कि सेना में बाजवा का सेट-अप अभी भी उन्हें सत्ता में लौटने से रोकने के लिए सक्रिय है। पिछले साल नवंबर में पंजाब प्रांत में एक रैली के दौरान पैर में गोली लगने से घायल खान (70) ने जनरल बावजा को सेवा विस्तार देने पर खेद जताया।

इमरान खान ने कहा-"जनरल बाजवा को एक्सटेंशन देना मेरी बहुत बड़ी गलती थी।" इमरान खान ने बाजवा को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा-"एक्सटेंशन मिलने के बाद बाजवा ने अपना 'असली रंग' दिखाना शुरू कर दिया और आखिरकार जवाबदेही के मुद्दे पर मेरी सरकार के खिलाफ साजिश रची।" 

यह भी पढ़ें
SCHOOL KAAND: प्रोग्राम में छात्राओं के साथ फोटो खिंचवाने के दौरान अश्लील हरकतें करता रहा प्रिंसिपल
ईरान में शांति का पैगाम देने वाले लेखक को सजा-ए-मौत, सरकार के खिलाफ इंटरव्यू देने के बाद हुए थे अरेस्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
कैसे बना अमेरिका का सबसे सुरक्षित और मंहगा घर?
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
Maharashtra Election 2024: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, किसान-महिलाओं और रोजगार पर फोकस