इमरान खान का शॉकिंग खुलासाः 'हां, मैं एक प्लेबॉय था, बाजवा ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है'

Published : Jan 03, 2023, 06:20 AM ISTUpdated : Jan 03, 2023, 09:54 AM IST
इमरान खान का शॉकिंग खुलासाः 'हां, मैं एक प्लेबॉय था, बाजवा ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है'

सार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव के जरिए उन्हें संवैधानिक पद से हटाने से पहले आखिरी मुलाकात के दौरान सेवानिवृत्त सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने उन्हें प्लेबॉय (playboy) कहा था।

लाहौर(Lahore). पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव(no-confidence motion) के जरिए उन्हें संवैधानिक पद से हटाने से पहले आखिरी मुलाकात के दौरान सेवानिवृत्त सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा(retired Army chief General Qamar Javed Bajwa) ने उन्हें प्लेबॉय(playboy) कहा था। सोमवार(2 दिसंबर) को अपने लाहौर स्थित आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने कथित रूप से उनसे जुड़े डर्टी ऑडियोज के बारे में बात की। पढ़िए पूरी बात...


इमरान खान ने सवाल उठाया-"गंदे ऑडियो और वीडियो के जरिए हम अपने युवाओं को क्या संदेश दे रहे हैं?" खान ने परोक्ष रूप से इस तरह के ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए शक्तिशाली प्रतिष्ठान यानी सरकार को दोषी ठहराया। बता दें कि हाल ही में खान के कथित तीन कथित ऑडियो क्लिप लीक हो गए।

उधर, इंटीरियर मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने दावा किया कि ये ऑडियो क्लिप रियल हैं। इसी तरह खान के वीडियो क्लिप आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं।


इमरान खान ने कहा-"अगस्त 2022 में जनरल बाजवा के साथ एक मुलाकात में उन्होंने मुझसे कहा था कि उनके पास मेरी पार्टी के लोगों के ऑडियो और वीडियो हैं। उन्होंने मुझे यह भी याद दिलाया कि मैं एक प्लेब्वॉय था।"

खान ने कहा-"मैंने कहा कि मैं अतीत में (एक प्लेबॉय) था और मैंने कभी दावा नहीं किया कि मैं एक फरिश्ता हूं। मुझे पता चला कि वह सावधानी से दोहरा खेल खेल रहे थे और शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बना रहे थे। बाजवा ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा।"


खान ने कहा और दावा किया कि सेना में बाजवा का सेट-अप अभी भी उन्हें सत्ता में लौटने से रोकने के लिए सक्रिय है। पिछले साल नवंबर में पंजाब प्रांत में एक रैली के दौरान पैर में गोली लगने से घायल खान (70) ने जनरल बावजा को सेवा विस्तार देने पर खेद जताया।

इमरान खान ने कहा-"जनरल बाजवा को एक्सटेंशन देना मेरी बहुत बड़ी गलती थी।" इमरान खान ने बाजवा को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा-"एक्सटेंशन मिलने के बाद बाजवा ने अपना 'असली रंग' दिखाना शुरू कर दिया और आखिरकार जवाबदेही के मुद्दे पर मेरी सरकार के खिलाफ साजिश रची।" 

यह भी पढ़ें
SCHOOL KAAND: प्रोग्राम में छात्राओं के साथ फोटो खिंचवाने के दौरान अश्लील हरकतें करता रहा प्रिंसिपल
ईरान में शांति का पैगाम देने वाले लेखक को सजा-ए-मौत, सरकार के खिलाफ इंटरव्यू देने के बाद हुए थे अरेस्ट

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?