पाकिस्तान में टोयोटा लैंड क्रूजर की कीमत सिर्फ 17653 रु., टैक्स बचाने के लिए हुआ गजब खेल

Published : Aug 06, 2025, 05:46 PM ISTUpdated : Aug 06, 2025, 06:09 PM IST
Car

सार

Pakistan Money Laundering Case: पाकिस्तान में एक बहुत बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है, जोकि कारों की असली कीमतों को छिपाकर किया गया है। दिसबर 2024 से लेकर मार्च 2025 तक की ऑडिट रिपोर्ट में इस चीज का खुलासा हुआ है। 

Pakistan Corruption Case: रिपोर्ट में ये चीज सामने आई है कि आयातकों ने जानकर गाड़ियों की कीमतें कम बताई ताकि उन्हें टैक्स ना देने पड़ सकें। सबसे ज्यादा हैरान 2023 मॉडल की टोयोटा लैंड क्रूजर ने किया है, जिसकी बाजार में कीमत पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) 10 मिलियन से अधिक दर्ज की गई थी, लेकिन कस्टम में इसकी कीमत केवल 17,653 रुपये बताई गई है। ये सारा खेल कस्टम अधिकारियों की मदद से रचा गया है। ऑडिट की ये रिपोर्ट दिसंबर 2024 से लेकर मार्च 2025 के बीच की गाड़ियों की जांच के आधार पर तैयार की गई है। इसके अंदर 1,335 गाड़ियों को शामिल कि या गया था। हैरानी वाली बात है कि असली कीमत और घोषित की गई कीमत में कई मामलों के अंदर 1 मिलियन रुपये यानी 10 लाख रुपये का अंतर देखा गया था।

ये भी पढें- चीन का साग बनने पर निक्की हेली ने दी डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी, बोलीं- भारत से खराब न करें रिश्ता

इस तरह हुआ घोटले का खुलासा

आयातकों ने जानकर गाड़ियों की कीमतें कम बताई जाती टैक्स देने से बचा जा सकें। सबसे ज्यादा हैरान करने देने वाला मामला 2023 मॉडल की टोयोटा लैंड क्रूजर से जुड़ा सामने आया है, जिसकी बाजार कीमत पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) 10 मिलियन से अधिक थी लेकिन कस्टम में इसकी कीमत केवल 17,653 रुपये बताई गई है। कस्टम अधिकारियों की मदद से इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है। ये ऑडिट की जो रिपोर्ट सामने आई है वो दिसंबर 2024 से लेकर मार्च 2025 के बीच की गाड़ियों की जांच के आधार पर तैयार की गई है। इसके अंतर्गत 1,335 गाड़ियों को शामिल किया गया था। हैरानी वाली बात है कि असली कीमत और घोषित की गई कीमत में कई मामलों के अंदर 1 मिलियन रुपये यानी 10 लाख रुपये का अंतर देखा गया था।

ये भी पढ़ें- चीन का साग बनने पर निक्की हेली ने दी डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी, बोलीं- भारत से खराब न करें रिश्ता

असली कीमतों में कई करोड़ रुपये का फर्क

आयातकों की तरफ से सभी गाड़ियों की कीमत 670 रुपये बताई गई है, जबकि उनकी असली कीमत 7.25 अरब रुपये से भी कई ज्यादा है। असल में 18.78 अरब रुपये की तो टैक्स चोरी की जा चुकी है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब कोई भी आयातक ये साबित कर पाने में असफल रहा है कि गाड़ियों की पेमेंट बैंकिंग चैनल के जरिए की गई है। इतना ही नहीं 99.8 प्रतिशत लैंड क्रूजर गाड़ियां तो टैक्सी चोरी के आधार पर अंडर-इनवॉइसिंग के जरिए क्लियर की गई थी। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि इतना बड़ा घोटला पाकिस्तान की वित्तीय व्यवस्था के लिए एक बहुत बड़ा खतरा साबित होगा।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी