Nikki Haley Warn Donald Trump: अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है। भारत के साथ जिस तरह से अमेरिका अपनी दुश्मनी निकाल रहा है और चीन का सगा बन रहा है, उसको लेकर निक्की ने ट्रंप को अर्ल्ट किया है।
Nikki Haley Criticizes Donald Trump: अमेरिका इस वक्त भारत पर रूस से तेल आयात न करने को लेकर जोर डालता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही ऐसा न करने पर डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की भी धमकी दी है। अब संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने इस विवाद पर अपना रिएक्शन देते हुए निशाना साधा है। उन्होंने चीन को छूट देने और भारत के साथ रिश्ते खराब करने वाले मुद्दे को खुलकर उठाया है। निक्ली हेली ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा चीन अमेरिका का विरोधी है रूसी और ईरानी तेल का नंबर एक खरीदार है, जिसे ट्रंप प्रशासन की तरफ से टैरिफ में छूट दी गई है।
ये भी पढें- पुतिन का ट्रंप पर बड़ा वार, 38 साल पुरानी डील तोड़ी, अब क्या होंगे इसके मायने?
निक्ली हेली की ट्रंप को चेतावनी
अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप को सलाह देते हुए कहा कि वो भारत के साथ अपने रिश्तों को खराब न करें। उन्होंने कहा, "भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए, लेकिन चीन जो हमारा विरोधी है और रूसी-ईरानी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है, उसे 90 दिनों के लिए टैरिफ में ढील दी गई है. चीन को छूट न दें और भारत जैसे मजबूत सहयोगी के साथ अपने रिश्ते खराब न करें।"
ये भी पढ़ें- इमरान खान की रिहाई को लेकर PTI समर्थकों का अमेरिका में हंगामा, पाकिस्तान की खोली पोल
भारत पर लगातार निशाने साधता अमेरिका
दरअसल रॉयटर्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार के दिन कहा था कि अगले 24 घंटों के भीतर भारत से आयात पर लगाने वाले शुल्क को मौजूद 25 प्रतिशत से काफी हद तक बढ़ा दिया जाएगा, क्योंकि भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वे युद्ध मशीन को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं और अगर वो ऐसा करना जारी रखते हैं, तो मैं इस चीज से खुश नहीं होने वाला हूं। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, "भारत न केवल बड़ी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि वे खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में बड़े मुनाफे के लिए बेच रहे हैं। उन्हें परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं। इस वजह से, मैं भारत द्वारा अमेरिका को भुगतान किए जाने वाले शुल्क को काफी हद तक बढ़ा दूंगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!!!"
