कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले पीएम इमरान खान का असली चेहरा, बेटा अपने दोस्तों के साथ शराब के साथ गिरफ्तार

पुलिस एफआईआर के अनुसार, पीएम इमरान का सौतेला बेटा मूसा मेनका (Musa Maneka) और उनके दो दोस्तों को सोमवार को गद्दाफी स्टेडियम के पास गिरफ्तार किया गया था। मूसा मेनका, इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबू का बेटा (Bushra Bibu's son) है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 10:03 PM IST

लाहौर। प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan)  का सौतेला बेटा (Step son) शराब रखने के आरोप में तीन लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, सीनियर आफिसर्स के आदेश के बाद उसे रिहा कर दिया गया। पुलिस को इमरान के सौतेले बेटे और उनके दो अन्य दोस्तों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कार में शराब की बोतलें मिली थीं। इसके बाद तीनों को अरेस्ट कर लिया गया था।

क्या कहा पुलिस ने रिपोर्ट में? 

Latest Videos

पुलिस एफआईआर के अनुसार, पीएम इमरान का सौतेला बेटा मूसा मेनका (Musa Maneka) और उनके दो दोस्तों को सोमवार को गद्दाफी स्टेडियम के पास गिरफ्तार किया गया था। मूसा मेनका, इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबू का बेटा (Bushra Bibu's son) है। पुलिस को उस कार में शराब मिली थी, जिसमें वे यात्रा कर रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम महिला के बेटे सहित तीन युवकों को उसी दिन ऊपर से आदेश के बाद रिहा कर दिया गया। संदिग्धों के परिवारों से व्यक्तिगत गारंटी जैसी कुछ कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं।

पुलिस को मूसा ने दे डाली थी धमकी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब मूसा मेनका को शराब रखने के लिए गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी क्योंकि वह पाकिस्तान की प्रथम महिला का बेटा था। हालांकि, पंजाब पुलिस प्रमुख को उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के तुरंत बाद ऊपर से फोन आने लगे। इसके बाद पुलिस ने आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और कुछ घंटों की हिरासत के बाद उन्हें रिहा कर दिया।

पाकिस्तान में शराब की बिक्री अवैध

मुस्लिम बहुल देश पाकिस्तान में शराब की बिक्री और खपत अवैध है। पिछले हफ्ते, प्रधान मंत्री खान और उनकी पत्नी के बीच मतभेदों के बारे में सोशल मीडिया पर खबरें प्रसारित की गई थी। हालांकि, इस महीने की शुरुआत में, पाकिस्तान की फेडरल जांच एजेंसी ने सोशल मीडिया पर खान, उनकी पत्नी बीबी और सेना के खिलाफ "दुर्भावनापूर्ण अभियान" चलाने में शामिल लोगों के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन छोड़ कर रूस जा रहे लोग, पुतिन ने विस्थापितों को 10 हजार रूबल देने का किया ऐलान

Russia कभी कर सकता है हमला, USA जापान-जर्मनी समेत एक दर्जन देशों ने Ukraine से निकालने शुरू किए अपने नागरिक

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध