
इस्लामाबाद। भारत का सबसे बड़ा दुश्मन पड़ोसी भी अब मान रहा है कि वह कई क्षेत्रों में भारत का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) ने भारत में हुए टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट (Technology development) की सराहना करते हुए सीख लेने की नसीहत अपने देश के युवाओं को दी है।
दरअसल, पीएम इमरान खान लाहौर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने लाहौर में टेक्नोपोलिस (Technopolis) नामक स्पेशल टेक्नोलॉजी जोन (Lahore Special Technology Zone) का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में भारत की दी मिसाल
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम इमरान खान ने टेक्नोलॉजी क्षेत्र (Tech sector) में प्रगति के लिए भारत की मिसाल दी है। उन्होंने कहा कि हम टेक इंडस्ट्री में बहुत तेजी से आगे बढ़ सकते थे लेकिन हम हिन्दुस्तान से पीछे रह गए हैं।
भारत का 150 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट
प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमें बहुत काम करना होगा। हमारा हमसाया मुल्क हिन्दुस्तान करीब 15-20 साल पहले इस सेक्टर में आया और आज की तारीख में उनका करीब 150 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट है। हिन्दुस्तान ने जब 1990 के दौरान अपनी इकोनॉमी ओपन की तो वहां सबसे पहले विदेश में रहने वाले भारतीयों ने निवेश करना शुरू किया। इसे देखने के बाद दुनिया की बड़ी कंपनियां भारत पहुंचीं। ये हमारी बदकिस्मती है कि हमने अपने देश में कभी इस पर जोर दिया ही नहीं। और जो देश निर्यात में हमसे पीछे थे, वे आज आगे बढ़ गए हैं।
टेक सेक्टर से पाकिस्तान को आगे बढ़ना होगा
इमरान खान ने कहा कि टेक सेक्टर में बेहतरी के लिए पाकिस्तान की स्थिति आदर्श है। हमारी युवा आबादी बहुत बड़ी है। हम तेजी से विकास कर सकते हैं। हम नौकरियां दे सकते हैं। हमें एक्सपोर्ट पर जोर देना होगा। जो देश एक्सपोर्ट में हमसे पीछे थे वो आज की तारीख में हमसे आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान जब कई कंपनियां घाटे में चली गई, इस वक्त में टेक कंपनियों का रेवेन्यु बहुत बढ़ गया। यही कारण है कि दुनिया टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें:
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।