वर्ल्ड डेस्क। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। बधाई संदेश पोस्ट करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का इस्तेमाल किया। इस वजह से सोशल मीडिया पर उनकी भारी बेइज्जती शुरू हो गई। दरअसल, शहबाज शरीफ ने खुद जिस X पर पाकिस्तान में बैन लगाया उसी पर ट्रंप को बधाई संदेश लिखा।
इसके चलते लोग शहबाज शरीफ की आलोचना करने लगे। कुछ लोगों ने तो कहा कि शहबाज शरीफ ने VPN इस्तेमाल कर X पर पोस्ट किया है। यह पाकिस्तानी कानून का उल्लंघन है।
ट्रंप को बधाई देते हुए X पर शहबाज शरीफ ने लिखा, "राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रम्प को दूसरे कार्यकाल के लिए ऐतिहासिक जीत पर बधाई। मैं पाकिस्तान-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत व व्यापक बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।"
बता दें कि इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों का हवाला देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बैन लगाए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने दावा किया था कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) से जुड़े आतंकवादी अपनी देश-विरोधी गतिविधियों को फैलाने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पाकिस्तान में कानूनी तरीके से लोग X का इस्तेमाल नहीं कर सकते। यहां अभी भी प्रतिबंध जारी है। इसे हटाए बिना ही 6 नवंबर को शहबाज शरीफ ने X पर ट्रम्प को बधाई वाला पोस्ट शेयर कर दिया। इसके चलते उनकी आलोचना शुरू हो गई।
एक यूजर ने लिखा, "अगर पाखंड का कोई इंसानी चेहरा होता तो वह शहबाज शरीफ होता।" एक अन्य यूजर ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा, “मिस्टर ट्रंप, यह जोकर आपको बधाई देने के लिए VPN का इस्तेमाल कर रहा है। वैसे, एलन मस्क प्लेटफॉर्म को पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया गया है।”
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर धमाका, 24 की मौत, CCTV फुटेज आया सामने