पाकिस्तान: आसमान से मौत लेकर नीचे गिरा प्लेन, चंद मिनटों में जल उठा रिहायशी इलाका

पाकिस्तान के रावलपिंडी में प्लैन क्रेश होने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें करीबन 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में 5 पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत हो गई है। वहीं सेना ने अपने बयान में 5 क्रू मेंबर की मौत की आधिकारिक पुष्टी की है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि विमान ने सामान्य तौर पर उड़ान भरा था। लेकिन अचानक से रावलपिंडी के मोरा कालू गांव के पास विमान हादसे का शिकार हो गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2019 3:26 AM IST / Updated: Jul 30 2019, 08:57 AM IST

इसलामाबाद. पाकिस्तान के रावलपिंडी में प्लैन क्रेश होने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें करीबन 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में 5 पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत हो गई है। वहीं सेना ने अपने बयान में 5 क्रू मेंबर की मौत की आधिकारिक पुष्टी की है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि विमान ने सामान्य तौर पर उड़ान भरा था। लेकिन अचानक से रावलपिंडी के मोरा कालू गांव के पास विमान हादसे का शिकार हो गया। 

आग की लपटों की  सिवा कुछ नहीं

विमान गिरने के बाद भीषण आग लग गई। इलाके में भीषण आग की लपटे देखी गईं। आग इतनी भयंकर थी कि रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई। वहीं राज्य सरकार ने इमरजेंसी नंबर जारी कर दिया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है। बचाव में लगे सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक, सेना के छोटे प्लेन का बैलेंस बिगड़ गया था, जिसकी वजह से हादसा हो गया। 

 

दोनों पायलट मारे गए

सेना का कहना है कि हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है। वहीं रावलपिंडी के अस्पतालों में इमरजेंसी लगा दी गई है। वहीं अंधेरा होने की वजह से राहत बचाव कार्य में देरी हुई। 

Share this article
click me!