पाकिस्तान: आसमान से मौत लेकर नीचे गिरा प्लेन, चंद मिनटों में जल उठा रिहायशी इलाका

Published : Jul 30, 2019, 08:56 AM ISTUpdated : Jul 30, 2019, 08:57 AM IST
पाकिस्तान: आसमान से मौत लेकर नीचे गिरा प्लेन, चंद मिनटों में जल उठा रिहायशी इलाका

सार

पाकिस्तान के रावलपिंडी में प्लैन क्रेश होने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें करीबन 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में 5 पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत हो गई है। वहीं सेना ने अपने बयान में 5 क्रू मेंबर की मौत की आधिकारिक पुष्टी की है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि विमान ने सामान्य तौर पर उड़ान भरा था। लेकिन अचानक से रावलपिंडी के मोरा कालू गांव के पास विमान हादसे का शिकार हो गया। 

इसलामाबाद. पाकिस्तान के रावलपिंडी में प्लैन क्रेश होने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें करीबन 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में 5 पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत हो गई है। वहीं सेना ने अपने बयान में 5 क्रू मेंबर की मौत की आधिकारिक पुष्टी की है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि विमान ने सामान्य तौर पर उड़ान भरा था। लेकिन अचानक से रावलपिंडी के मोरा कालू गांव के पास विमान हादसे का शिकार हो गया। 

आग की लपटों की  सिवा कुछ नहीं

विमान गिरने के बाद भीषण आग लग गई। इलाके में भीषण आग की लपटे देखी गईं। आग इतनी भयंकर थी कि रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई। वहीं राज्य सरकार ने इमरजेंसी नंबर जारी कर दिया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है। बचाव में लगे सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक, सेना के छोटे प्लेन का बैलेंस बिगड़ गया था, जिसकी वजह से हादसा हो गया। 

 

दोनों पायलट मारे गए

सेना का कहना है कि हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है। वहीं रावलपिंडी के अस्पतालों में इमरजेंसी लगा दी गई है। वहीं अंधेरा होने की वजह से राहत बचाव कार्य में देरी हुई। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तेज तूफान..और टूट कर गिर गई 40 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, देखें VIDEO
तुर्की का ड्रोन, पाकिस्तान की साजिश, भारत का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर में कैसे गिराया गया Yiha कामिकेज़?