पाकिस्तान: विदेश मंत्री बिलावल के विष उगलने के बाद एक और मंत्री के जहरीले बोल- भूलें नहीं, हमारे पास है एटम बम

पाकिस्तान की महिला मंत्री शाजिया मर्री ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। हमने चुप रहने के लिए परमाणु बम नहीं बनाया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2022 1:28 AM IST / Updated: Dec 18 2022, 07:03 AM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के खिलाफ जहर उगला था। इसके खिलाफ पूरे भारत में बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच पाकिस्तान की एक महिला मंत्री ने भी जहरीले बोल बोले हैं। 

पाकिस्तान सरकार में मंत्री और पीपुल्स पार्टी की नेता शाजिया मर्री ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। शाजिया मर्री ने कहा, "भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। हमारी परमाणु स्थिति चुप रहने के लिए नहीं है। जरूरत पड़ने पर हम पीछे नहीं हटेंगे।" 

Latest Videos

बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान
पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल ने कश्मीर राग अलापा था। इसके जवाब में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि पाकिस्तान ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को छिपाकर रखा। वह आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है। इसके जवाब में बिलावल ने भारत के प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक बयान दिया था। 

यह भी पढ़ें- 7,000 km से भी अधिक दूर तक मार कर सकता है Agni-V, घटाना होगा 20% वजन, यह है उपाय

इसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये बयान पाकिस्तान के लिए एक नया निचला स्तर है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री स्पष्ट रूप से 1971 को भूल गए हैं। यह बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तानी शासकों द्वारा किए गए नरसंहार का प्रत्यक्ष परिणाम था। दुर्भाग्य से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार में बहुत बदलाव नहीं आया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री का असभ्य बयान पाकिस्तान की आतंकवादियों और उनके प्रॉक्सी का उपयोग करने में बढ़ती अक्षमता का परिणाम प्रतीत होता है।

देशभर में हुआ विरोध प्रदर्शन
बिलावल भुट्टो के बयान के खिलाफ शुक्रवार को भाजपा ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान के दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। शनिवार को देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चार जिलों में 100 करोड़ से अधिक की संपत्तियां जब्त

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता