
यूपी के अयोध्या में 25 दिसंबर को ध्वजारोहण हुआ। ध्वजारोहण के बाद सनातनियों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। हालांकि इस पर पाकिस्तान को मिर्ची लगती नजर आ रही है। पाकिस्तान ने इस मामले पर चिंता जताई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से इसको लेकर चिंता जताई गई। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से अपील की है। कहा गया है कि भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया और नफरत भरे भाषणों पर ध्यान दें।