पाकिस्तान: पैर में गोली खाकर भी इमरान नहीं करा पा रहे FIR, सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, 24 घंटे में होगा असर

Published : Nov 07, 2022, 04:15 PM IST
पाकिस्तान: पैर में गोली खाकर भी इमरान नहीं करा पा रहे FIR, सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, 24 घंटे में होगा असर

सार

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान (Imran Khan) पर हुए हमले के मामले में पंजाब के आईजी को 24 घंटे में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि केस दर्ज नहीं हुआ तो वह स्वत: संज्ञान लेगी।   

इस्लामाबाद। सियासी तौर पर इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan) बारूद के ढेर पर है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से सेना से खुली बगावत कर रखी है। हालांकि एक सच्चाई यह भी है कि पाकिस्तान में सेना के लड़कर कोई नेता जीत नहीं सकता। 

इमरान खान को इस हकीकत का एहसास तब हुआ जब जानलेवा हमला होने के चार दिन बाद तक वह अपना एफआईआर तक दर्ज नहीं करा पाए। वह भी तब, जब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (जहां घटना हुई) में उनकी पार्टी की गठबंधन वाली सरकार है। पैर में गोली लगने पर भी अपना केस दर्ज नहीं करा पा रहे इमरान खान को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। 

सोमवार को कोर्ट ने पंजाब प्रांत के आईजी फैसल शाहकर को इमरान खान पर हुए हमले के मामले में 24 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने कहा कि अगर केस दर्ज नहीं हुआ तो कोर्ट स्वत: संज्ञान लेगी। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने कोर्ट के निर्देश को न्याय पाने की दिशा में पहला कदम बताया है। 

गुरुवार शाम को हुआ था हमला
दरअसल, गुरुवार शाम को पंजाब के वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान पर हमला हुआ था। उनपर कई गोलियां चलाई गई थी। दाहिने पैर में गोली लगने से इमरान घायल हो गए थे। सर्जरी के बाद रविवार को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। रविवार को इमरान ने कहा कि उनपर हुए हमले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। सेना के एक जनरल का नाम होने के चलते केस दर्ज नहीं किया जा रहा है। उनपर सेना के अधिकारी का नाम हटाने का दबाव डाला जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने फिर उठाए PAK आर्मी पर सवाल-सेना फिर कोर्ट मार्शल क्यों करती है और किया ये बड़ा चैलेंज

क्यों दर्ज नहीं किया जा रहा केस
इमरान खान अपने ऊपर हुए हमले के मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर के खिलाफ केस दर्ज कराने पर अड़े हुए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही केस दर्ज करने को तैयार नहीं है। उन्हें केस में शहबाज शरीफ और राणा सनाउल्लाह के नाम होने से एतराज नहीं है, लेकिन मेजर जनरल फैसल नसीर पर केस दर्ज करने को तैयार नहीं हैं। वहीं, केस दर्ज करने का दबाव बढ़ने पर पंजाब के आईजी शाहकर ने इस्तीफा देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- जहां इमरान खान को मारी गई थी गोली, वहीं से शुरू होगा फिर से हकीकी आजादी मार्च, PTI का ऐलान...

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच