पाकिस्तान: पैर में गोली खाकर भी इमरान नहीं करा पा रहे FIR, सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, 24 घंटे में होगा असर

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान (Imran Khan) पर हुए हमले के मामले में पंजाब के आईजी को 24 घंटे में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि केस दर्ज नहीं हुआ तो वह स्वत: संज्ञान लेगी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2022 10:45 AM IST

इस्लामाबाद। सियासी तौर पर इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan) बारूद के ढेर पर है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से सेना से खुली बगावत कर रखी है। हालांकि एक सच्चाई यह भी है कि पाकिस्तान में सेना के लड़कर कोई नेता जीत नहीं सकता। 

इमरान खान को इस हकीकत का एहसास तब हुआ जब जानलेवा हमला होने के चार दिन बाद तक वह अपना एफआईआर तक दर्ज नहीं करा पाए। वह भी तब, जब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (जहां घटना हुई) में उनकी पार्टी की गठबंधन वाली सरकार है। पैर में गोली लगने पर भी अपना केस दर्ज नहीं करा पा रहे इमरान खान को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। 

Latest Videos

सोमवार को कोर्ट ने पंजाब प्रांत के आईजी फैसल शाहकर को इमरान खान पर हुए हमले के मामले में 24 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने कहा कि अगर केस दर्ज नहीं हुआ तो कोर्ट स्वत: संज्ञान लेगी। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने कोर्ट के निर्देश को न्याय पाने की दिशा में पहला कदम बताया है। 

गुरुवार शाम को हुआ था हमला
दरअसल, गुरुवार शाम को पंजाब के वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान पर हमला हुआ था। उनपर कई गोलियां चलाई गई थी। दाहिने पैर में गोली लगने से इमरान घायल हो गए थे। सर्जरी के बाद रविवार को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। रविवार को इमरान ने कहा कि उनपर हुए हमले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। सेना के एक जनरल का नाम होने के चलते केस दर्ज नहीं किया जा रहा है। उनपर सेना के अधिकारी का नाम हटाने का दबाव डाला जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने फिर उठाए PAK आर्मी पर सवाल-सेना फिर कोर्ट मार्शल क्यों करती है और किया ये बड़ा चैलेंज

क्यों दर्ज नहीं किया जा रहा केस
इमरान खान अपने ऊपर हुए हमले के मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर के खिलाफ केस दर्ज कराने पर अड़े हुए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही केस दर्ज करने को तैयार नहीं है। उन्हें केस में शहबाज शरीफ और राणा सनाउल्लाह के नाम होने से एतराज नहीं है, लेकिन मेजर जनरल फैसल नसीर पर केस दर्ज करने को तैयार नहीं हैं। वहीं, केस दर्ज करने का दबाव बढ़ने पर पंजाब के आईजी शाहकर ने इस्तीफा देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- जहां इमरान खान को मारी गई थी गोली, वहीं से शुरू होगा फिर से हकीकी आजादी मार्च, PTI का ऐलान...

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts