पाकिस्तान में आतंकी हमला: कम से कम पांच चीनी इंजीनियरों की मौत, पाकिस्तानी नागरिक भी मारा गया

चीन के इंजीनियरों की गाड़ी बेशम शहर से गुजरते वक्त विस्फोटकों से युक्त आतंकियों के वाहन ने टक्कर मार दी।

Pakistan Terrorist attack: पाकिस्तान में आतंकी हमला में कम से कम पांच चीनी इंजीनियर्स की मौत हो गई है। इस आत्मघाती हमले में एक पाकिस्तानी नागरिक की भी जान गई है। हमला मंगलवार को हुआ। चीन के इंजीनियरों की गाड़ी बेशम शहर से गुजरते वक्त विस्फोटकों से युक्त आतंकियों के वाहन ने टक्कर मार दी। पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तानी में हुए एक आत्मघाती हमला चीन के इंजीनियर्स के वाहन पर किया गया। इसमें पांच चीनी इंजीनियर्स की मौत हो गई।

क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली गंडापुर ने रॉयटर्स को बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन से चीनी इंजीनियरों के एक काफिले को टक्कर मार दी। चीनी इंजीनियर, इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दासू में अपने शिविर की ओर जा रहे थे। मोहम्मद अली गंडापुर ने बताया कि हमले में पांच चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मारे गए।

Latest Videos

हमले की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम पहुंची

आत्मघाती हमले के बाद खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया। क्षेत्रीय पुलिस चीफ मोहम्मद अली गंडापुर ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य विदेशी नागरिकों को सुरक्षा दे दी गई है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार