पाकिस्तान में आतंकी हमला: कम से कम पांच चीनी इंजीनियरों की मौत, पाकिस्तानी नागरिक भी मारा गया

चीन के इंजीनियरों की गाड़ी बेशम शहर से गुजरते वक्त विस्फोटकों से युक्त आतंकियों के वाहन ने टक्कर मार दी।

Dheerendra Gopal | Published : Mar 26, 2024 11:22 AM IST / Updated: Mar 26 2024, 08:24 PM IST

Pakistan Terrorist attack: पाकिस्तान में आतंकी हमला में कम से कम पांच चीनी इंजीनियर्स की मौत हो गई है। इस आत्मघाती हमले में एक पाकिस्तानी नागरिक की भी जान गई है। हमला मंगलवार को हुआ। चीन के इंजीनियरों की गाड़ी बेशम शहर से गुजरते वक्त विस्फोटकों से युक्त आतंकियों के वाहन ने टक्कर मार दी। पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तानी में हुए एक आत्मघाती हमला चीन के इंजीनियर्स के वाहन पर किया गया। इसमें पांच चीनी इंजीनियर्स की मौत हो गई।

क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली गंडापुर ने रॉयटर्स को बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन से चीनी इंजीनियरों के एक काफिले को टक्कर मार दी। चीनी इंजीनियर, इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दासू में अपने शिविर की ओर जा रहे थे। मोहम्मद अली गंडापुर ने बताया कि हमले में पांच चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मारे गए।

हमले की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम पहुंची

आत्मघाती हमले के बाद खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया। क्षेत्रीय पुलिस चीफ मोहम्मद अली गंडापुर ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य विदेशी नागरिकों को सुरक्षा दे दी गई है।

 

Share this article
click me!