अमेरिका के बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज से टकराया जहाज, Watch Video

अमेरिका के मैरीलैंड स्थित बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज से एक बड़ी नाव टकरा गई। हादसे में पुल का एक हिस्सा ढह कर पानी में गिर गया। पुल पर जा रहे वाहन भी पुल से नीचे गिर गए।  

 

 

अमेरिका। अमेरिका के मैरीलैंड में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज से एक बड़ा मालवाहक जहाज टकरा गया। हादसे में पुल का एक हिस्सा ढह कर पानी में गिर गया। पुल पर जा रहे वाहन भी पुल से नीचे पानी में गिर गए। जहाज के पुल से टकराने से अफरा-तफरी मच गई। रात करीब 1.30 बजे ये हादसा हुआ है।

जहाज के टक्कर से पुल में आग लग गई
मालवाहक जहाज के पुल के नीचे से जाते समय उसका ऊपर का हिस्सा ब्रिज से टकरा गया। जहाज के पुल से टकराने के बाद अचानक ब्रिज में भी आग लग गई। इससे अफरातफरी और हंगामा मच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Latest Videos

तीन किलोमीटर लंबे पुल का एक हिस्सा नदी गिरा
बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज का एक हिस्सा नदी में गिर गया है। हादसे के कारण पुल से वाहन भी नदी में जा गिरे लेकिन गनीमत है कि फिलहाल किसी की जान जाने की खबर सामने नहीं आई है।

श्रीलंका जा रहा था कंटेनर जहाज
सूत्रों के मुताबिक फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज से जो जहाज टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह कंटेनर शिप था। इस शिप का नाम 'डाली' था। यह शिप बाल्टीमोर से श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था। इसी दौरान बाल्टीमोर पुल के नीचे से गुजरते हुए जहाज पुल से टकरा गया।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025