अमेरिका के मैरीलैंड स्थित बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज से एक बड़ी नाव टकरा गई। हादसे में पुल का एक हिस्सा ढह कर पानी में गिर गया। पुल पर जा रहे वाहन भी पुल से नीचे गिर गए।
अमेरिका। अमेरिका के मैरीलैंड में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज से एक बड़ा मालवाहक जहाज टकरा गया। हादसे में पुल का एक हिस्सा ढह कर पानी में गिर गया। पुल पर जा रहे वाहन भी पुल से नीचे पानी में गिर गए। जहाज के पुल से टकराने से अफरा-तफरी मच गई। रात करीब 1.30 बजे ये हादसा हुआ है।
जहाज के टक्कर से पुल में आग लग गई
मालवाहक जहाज के पुल के नीचे से जाते समय उसका ऊपर का हिस्सा ब्रिज से टकरा गया। जहाज के पुल से टकराने के बाद अचानक ब्रिज में भी आग लग गई। इससे अफरातफरी और हंगामा मच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तीन किलोमीटर लंबे पुल का एक हिस्सा नदी गिरा
बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज का एक हिस्सा नदी में गिर गया है। हादसे के कारण पुल से वाहन भी नदी में जा गिरे लेकिन गनीमत है कि फिलहाल किसी की जान जाने की खबर सामने नहीं आई है।
श्रीलंका जा रहा था कंटेनर जहाज
सूत्रों के मुताबिक फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज से जो जहाज टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह कंटेनर शिप था। इस शिप का नाम 'डाली' था। यह शिप बाल्टीमोर से श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था। इसी दौरान बाल्टीमोर पुल के नीचे से गुजरते हुए जहाज पुल से टकरा गया।