
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े एयरबेस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हालांकि पाक सेना के जवानों ने आतंकियों से मोर्चा लेते हुए चार को ढेर कर दिया है। हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है। हमले में मारे गए चारों आतंकियों के बारे में और भी जानकारियां जुटाए जाने के साथ पाक की सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
तुर्बत में नौसेना एयरबेस पर हमला
पाकिस्तान सूत्रों के मुताबिक तुर्बत में नौसेना के दूसरे सबसे बड़े पीएनएन सिद्दीकी नेवल एयरबेस पर आतंकियों में ताबड़तोड़ हमला किया है। हथियारबंद आतंकी सोमवार देर रात एयरबेस में घुस आए और लगातार बम धमाकों के साथ फायरिंग शुरू कर दी। कई इलाकों में विस्फोट भी होने की चर्चा है। अचानक हुए हमले से चारों तरफ अफरातफरी मच गई। सेना के जवानों ने भी तुरंत ही मोर्चा संभाल लिया।
बीएलए बलूचिस्तान में चीन की ओर से किसी भी तरह के इनवेस्टमेंट का विरोध करती है। इसके लिए वह पाकिस्तानी सरकार को दोषी मानती है। बीएलए का मानना है कि पाकिस्तान सरकार और चीन यहां के संसाधनों को शोषण करती है। यहां की जनता को इससे काफी नुकसान होता है।
तुर्बत में डॉक्टरों की इमरजेंसी टीम पहुंची
तुर्बत में एयरबेस पर हुए आतंकी हमलों के बाद तुरंत प्रशासन की ओर से डॉक्टरों की इमरजेंसी टीम को तैनात कर दिया गया है। सेना के जवानों के के तत्काल चिकित्सकीय उपचार के लिए टीम तैयार की गई है।
ग्वादर नेवल बेस पर भी हुआ था हमला
पाकिस्तान में पीएनएल सिद्दीकी नेवल एयरबेस से पहले ग्वादर एयरबेस पर भी आतंकी हमला हुआ था। 29 जनवरी को हाल ही में हुए हमले में बम धमाकों के साथ आतंकियों ने एयरबेस में घुसकर जमकर फायरिंग की थी। इस हमले में पाक आर्मी के जवानों ने 8 आतंकियों को मार गिराया था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।