
Pakistan Top 10 Deadliest Suicide Bomb Attacks: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के नौशेरा जिले में जुमा की नमाज के दौरान दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में आत्मघाती हमला हुआ। इस धमाके में JUI-S प्रमुख मौलाना हामिदुल हक हक्कानी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रेस्क्यू टीमों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं पुलिस ने हमले को आत्मघाती बताया और जांच शुरू कर दी। सरकार ने पेशावर डिवीजन में मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी है। मौलाना हामिदुल हक एक प्रमुख इस्लामी विद्वान और राजनेता थे, जो अफगान तालिबान के साथ धार्मिक कूटनीति में भी शामिल रहे थे। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ देश की जंग को कमजोर करने की साजिश बताया। पाकिस्तान में कई बार आत्मघाती हमलों ने तबाही मचाई है, जिनमें आम नागरिकों से लेकर सुरक्षाबलों तक की जान गई। यहां जानिए ऐसे ही 10 बड़े हमलों के बारे में।
बलूचिस्तान के क्वेटा में एक ट्रेन स्टेशन पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 24 लोग मारे गए, जिनमें कई सैनिक भी शामिल थे।
खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू में आतंकियों ने एक सैन्य चौकी पर फिदायीन हमला किया, जिसमें 12 सैनिक शहीद हो गए।
चीनी मजदूरों को ले जा रहे काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 5 चीनी नागरिक और उनका ड्राइवर मारा गया।
चर्च में प्रार्थना के दौरान दो आत्मघाती बम धमाके हुए, जिसमें 80 से ज्यादा लोग मारे गए।
लाहौर के एक सार्वजनिक पार्क में हुए हमले में 70 से ज्यादा लोग मारे गए, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
एक आत्मघाती हमलावर ने अस्पताल को निशाना बनाया, जिसमें 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।
सिंध के सेहवान में सूफी दरगाह पर हुए धमाके में 80 से ज्यादा लोगों की जान गई।
बलूचिस्तान के मस्तुंग में एक राजनीतिक रैली के दौरान आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिससे 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
पेशावर की एक मस्जिद में नमाज के दौरान आत्मघाती धमाका हुआ, जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए।
कराची में एक वैन को निशाना बनाकर किया गया हमला, जिसमें 4 चीनी शिक्षक मारे गए।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में मानव बम से हमला, मस्जिद में हुए हमले में काफी लोग मारे गए
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।