Pakistan Train Hijack: कौन है मजीद ब्रिगेड जिसने पाकिस्तान की नाक में किया दम, आर्मी के हाथ-पैर फूले

सार

Jaffar Express Hijack: बलूच लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड ने जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक किया। यह आत्मघाती दस्ता बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद कराना चाहता है। जानिए इस संगठन और इसके हमलों के बारे में।

Who is Majeed Brigade: पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 11 मार्च को ट्रेन जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक कर लिया। क्वेटा से पेशावर जा रही इस ट्रेन में करीब 450 यात्री सवार थे, जिनमें 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने अब तक 150 से ज्यादा बंधकों को छुड़ा लिया है और ऑपरेशन जारी है। हालांकि, इस ब्रिगेड से निपटने में पाकिस्तानी आर्मी के भी हाथ-पैर फूल गए हैं। वैसे, क्या आप जानते हैं पूरी की पूरी ट्रेन का अपहरण करने वाली इस ब्रिगेड का नाम क्या है, जो बलूच लिबरेशन आर्मी के तहत काम करती है।

कौन है पाकिस्तानी सेना को चैलेंज करने वाली मजीद ब्रिगेड?

मजीद ब्रिगेड, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का एक स्पेशल आत्मघाती दस्ता है, जो मरने-मारने से नहीं डरता। इस दस्ते में शामिल लड़ाके सुसाइड बॉम्बर की तरह सिर पर कफन बांधकर चलते हैं। मजीद ब्रिगेड का मकसद बलूचिस्तान को किसी भी सूरत में पाकिस्तान से आजाद कराना है। एक तरह से ये अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। ये संगठन 2011 में बना और इसका नाम अब्दुल मजीद बलोच के नाम पर ही 'मजीद ब्रिगेड' पड़ा। मजीद ब्रिगेड ने ही पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैक की है।

Latest Videos

कौन है अब्दुल मजीद बलोच?

मजीद ब्रिगेड की नींव रखने वाले अब्दुल मजीद बलोच ने 1974 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे जुल्फिकार अली भुट्टो की हत्या करने की कोशिश की थी। मजीद ब्रिगेड की खासियत ये है कि पहले तो ये गुरिल्ला टेक्नीक से युद्ध लड़ती थी, लेकिन अब ये सुसाइड बॉम्बर का इस्तेमाल करती है।

मजीद ब्रिगेड ने चीनी अफसरों पर किया आत्मघाती हमला

अगस्त, 2018 में मजीद ब्रिगेड का नाम उस समय काफी चर्चा में आया, जब BLA कमांडर असलम बलोच के बेटे रेहान बलोच ने बलूचिस्तान में चीनी इंजीनियरों को ले जा रही बस पर हमला कर दिया। इस हमले के जरिये बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान-चीन के गठजोड़ को साफ संदेश दिया था कि वो बलूचिस्तान में चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर को सफल नहीं होने देंगे।

मजीद ब्रिगेड के अब तक के बड़े हमले

1- मजीद ब्रिगेड ने अब तक जो बड़े हमले किए हैं, उनमें 29 जून, 2020 को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर किया अटैक भी शामिल है। तब ग्रेनेड और ऑटोमेटिक हथियार लिए 4 लड़ाकों ने एक्सचेंज पर अचानक धावा बोल दिया।

2- 27 अप्रैल 2022 को मजीद ब्रिगेड ने कराची यूनिवर्सिटी को निशाना बनाया गया। इस दौरान एक महिला सुसाइड बॉम्बर ने चीनी नागरिकों को ले जारी वैन पर हमला बोला, जिसमें 3 चीनी नागरिकों समेत चार लोगों की जान चली गई।

3- 9 नवंबर, 2024 को मजीद ब्रिगेड ने क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर एक आत्मघाती हमला किया, जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई जबकि 62 घायल हुए।

क्या है पूरा मामला?

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर उसका अपहरण कर लिया। इस ट्रेन में पुलिस और सेना के जवान भी हैं। BLA ने इनमें से 214 लोगों को बंधक बनाया, जिनमें करीब 150 से ज्यादा लोग छुड़ा लिए गए हैं। वहीं, BLA ने 30 से ज्यादा पाकिस्तानी जवानों को मार दिया है। BLA ने पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें कहा है- ये बंधक तभी छोड़े जाएंगे जब पाक सरकार इनके बदले पाकिस्तान की जेलों में कैद बलूच कार्यकर्ताओं और लड़ाकों को बिना शर्त छोड़ेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kaziranga National Park पहुंचे Sachin Tendulkar और Sara, जमकर किए मजे
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”