आतंकियों ने रिमोट से उड़ाई गाड़ी, पाकिस्तान में यूनियन काउंसिल प्रेसीडेंट सहित 7 की मौत

Published : Aug 08, 2023, 09:42 AM ISTUpdated : Aug 08, 2023, 10:22 AM IST
pakistan blast

सार

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के पंजगुर नामक इलाके में सोमवार की देर रात हुए भीषण बम ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई । आतंकवादियों ने रिमोट से गाड़ी को ही उड़ा दिया। 

Pakistan Blast. पाकिस्तान के बलूचिस्तान के पंजगुर नामक इलाके में सोमवार की देर रात हुए भीषण बम ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई। आतंकवादियों ने रिमोट से गाड़ी को ही उड़ा दिया। यह घटना सोमवार देर रात की है। मामले की जांच की जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बलूचिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों ने ही धमाका कराया होगा।

लैंडमाइन बिछाकर किया गया धमाका

पाकिस्तान में एक और बड़ा आतंकी हमला हुआ है। बलूचिस्तान में आतंवादियों ने रिमोट से एक गाड़ी को ही उड़ा दिया जिसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है। बलूचिस्तान के पंजगुर में यह आतंकी हमला किया गया है। जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने पहले ही वहां रास्ते पर लैंडमाइन बिछा रखी थी और जैसे ही गाड़ी उस पर से गुजरी, रिमोट से ब्लास्ट करा दिया गया। यह धमाका इतना भयानक था कि पूरा इलाका गूंज उठा और गाड़ी के तो चीथड़े उड़ गए। रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी अथॉरिटीज ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष की हुई मौत

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजगुर के डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी दी है कि बलागातर यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष इश्तियाक याकूब एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। उनके साथ कार में और भी लोग सवार थे। आतंकियों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाने के लिए रिमोट से ब्लास्ट होने वाले बम का उपयोग किया। जब उनकी कार चकर बाजार पहुंची तभी विस्फोट करा दिया गया। इसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

क्या है बलूच लिबरेशन फ्रंट

माना जा रहा है कि यह धमाका भी बलूच लिबरेशन फ्रंट द्वारा कराया गया होगा। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। साल 2014 में ऐसा ही विस्फोट बलूच फ्रंट ने कराया था जिसमें 10 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें

कैसे चीन के समर्थन में भारत में प्रोपेगेंडा फैला रहा अमेरिकी अरबपति, New York Times ने किया खुलासा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US-India ट्रेड में भूचाल? भारत पर नए ट्रैफिक की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप-आखिर क्यों?
Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका