भारत के सामने घुटनों पर आएगा पाकिस्तान, टिड्डियों से त्रस्त होने के बाद ले सकता है ऐसा फैसला

प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस महीने की शुरूआत में एक बैठक में टिड्डी के हमले को राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित किया था। इसमें एक राष्ट्रीय कार्य योजना को भी मंजूरी दी गयी जिसके तहत इस संकट से उबरने के लिए 7.3 अरब रुपये की जरूरत होगी।
 

इस्लामाबाद. टिड्डी दल के प्रकोप का सामना कर रहा पाकिस्तान कीटनाशकों के भारत से आयात पर एक बार की छूट की अनुमति दे सकता है। उसने पिछले साल अगस्त में भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद भारत से व्यापार पर पाबंदी लगाई थी।

पाकिस्तान ने टिड्डी के आक्रमण के बाद राष्ट्रीय आपात घोषित किया 

Latest Videos

डॉन अखबार की खबर के अनुसार पाकिस्तान के संघीय मंत्रिमंडल की मंगलवार को होने वाली बैठक में भारत से कीटनाशकों के आयात पर चर्चा की जाएगी। पाकिस्तान में इस बार टिड्डी दल का प्रकोप बड़े स्तर पर है। देश के पंजाब प्रांत में टिड्डी ने फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस महीने की शुरूआत में एक बैठक में टिड्डी के हमले को राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित किया था। इसमें एक राष्ट्रीय कार्य योजना को भी मंजूरी दी गयी जिसके तहत इस संकट से उबरने के लिए 7.3 अरब रुपये की जरूरत होगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah