भारत के सामने घुटनों पर आएगा पाकिस्तान, टिड्डियों से त्रस्त होने के बाद ले सकता है ऐसा फैसला

प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस महीने की शुरूआत में एक बैठक में टिड्डी के हमले को राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित किया था। इसमें एक राष्ट्रीय कार्य योजना को भी मंजूरी दी गयी जिसके तहत इस संकट से उबरने के लिए 7.3 अरब रुपये की जरूरत होगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2020 10:33 AM IST

इस्लामाबाद. टिड्डी दल के प्रकोप का सामना कर रहा पाकिस्तान कीटनाशकों के भारत से आयात पर एक बार की छूट की अनुमति दे सकता है। उसने पिछले साल अगस्त में भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद भारत से व्यापार पर पाबंदी लगाई थी।

पाकिस्तान ने टिड्डी के आक्रमण के बाद राष्ट्रीय आपात घोषित किया 

Latest Videos

डॉन अखबार की खबर के अनुसार पाकिस्तान के संघीय मंत्रिमंडल की मंगलवार को होने वाली बैठक में भारत से कीटनाशकों के आयात पर चर्चा की जाएगी। पाकिस्तान में इस बार टिड्डी दल का प्रकोप बड़े स्तर पर है। देश के पंजाब प्रांत में टिड्डी ने फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस महीने की शुरूआत में एक बैठक में टिड्डी के हमले को राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित किया था। इसमें एक राष्ट्रीय कार्य योजना को भी मंजूरी दी गयी जिसके तहत इस संकट से उबरने के लिए 7.3 अरब रुपये की जरूरत होगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा