पाकिस्तान में एक लाइव टीवी शो के दौरान फोन कॉल के माध्यम से एक पाकिस्तानी महिला को हिंदुओं के प्रति जहरिला बयान देते सुना गया।
पाकिस्तानी महिला की धमकी। भारत और पाकिस्तान का बंटवारा एक साथ साल 1947 में आजादी के वक्त हुआ था। पाकिस्तान का बंटवारा इस्लाम धर्म के आधार पर हुआ था, वहीं भारत की स्थापना एक सेक्युलर देश के रूप में की गई थी। हालांकि, धर्म के नाम पर अलग हुआ पाकिस्तान कभी भी तरक्की के मामले में भारत के आस-पास भी नहीं भटका। इसकी एक सबसे बड़ी वजह ये मानी जाती है कि पाकिस्तान में धर्म के नाम पर बहुत कट्टरता भरी पड़ी है।
इसी का सबूत हाल ही में वायरल हुए वीडियो में देखने को मिलता है, जहां पाकिस्तान में एक लाइव टीवी शो के दौरान फोन कॉल के माध्यम से एक पाकिस्तानी महिला को हिंदुओं के प्रति जहरिला बयान देते सुना गया। वायरल वीडियो में भारतीय शो को लेकर महिला हिंदुओं को निशाने पर रखते हुए कहती है कि मैं एक हिंदू को मारने के लिए अपने चार बेटों की कुर्बान दे सकती हूं। मैं इस्लाम धर्म को लेकर बहुत ही कट्टर हूं। मैं एक कट्टर मुसलमान हूं।
पाकिस्तानी न्यूज CNBC PAK पर एक शो के दौरान महिला कहती है कि आज कल टीवी पर जो सीरियल दिखाए जा रहे हैं, वो बिलकुल सही नहीं है। इसकी वजह से घर की औरतें और लड़कियां बिगड़ती जा रही हैं। उन्होंने इस्लाम से तौबा करना शुरू कर दिया। मुझे ये सब बर्दाश्त नहीं होता है। इस सबके लिए भारतीय सीरियल जिम्मेदार है। इस तरह के बाते करते हुए महिला हिंदू रीति-रिवाज को भी भला-बुरा कहती है। इसे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तानी अनटोल्ड नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। हालांकि, एशियानेट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।