55 रु. में पाकिस्तानियों को हवाई यात्रा कराने वाले मंत्री ने अब कहा, कश्मीरियों को सैटेलाइट से देंगे इंटरनेट

पाकिस्तानी मंत्री ने कश्मीर में लोगों को इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने की बात कही है। जिसके बाद लोगों ने पाकिस्तान के मंत्री फवाद खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।  

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी अक्सर अपने अजीबों- गरीब बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। इसी क्रम में एक बार फिर वह सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गए है। जब उन्होंने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सुविधा देने की बात कही। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा, ‘‘अल्लाह ने मुंह कुछ भी बकने के लिए नहीं दिया।’’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘‘सैटेलाइट जंग का खेल मत खेलो, यह पाकिस्तान के लिए बहुत बुरा होगा।’’

यह है फवाद चौधरी का ट्वीट 

Latest Videos

पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, ‘‘आज दुनिया में इंटरनेट लोगों का मौलिक अधिकार है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में यह सुविधा नहीं है। मैंने एसयूपीएआरसीओ (पाकिस्तान स्पेस एंड अपर एटमॉस्फियर रिसर्ज कमीशन) को एक पत्र लिखा, जिसमें पूछा है कि क्या जम्मू-कश्मीर में सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा दे सकते हैं क्या?’’

पाक पत्रकार ने भी लिया मजा

कुछ भारतीय उपयोगकर्ताओं ने फवाद चौधरी को याद दिलाया कि भारत के पास पहले से ही अंतरिक्ष में किसी भी उपग्रह को नष्ट करने की क्षमता है। वहीं, पाकिस्तान की पत्रकार नैला इनायत ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान के लोगों को सफलतापूर्वक रु .55 / किमी के लिए हेलीकॉप्टर की सवारी देने के बाद, अब फवाद चौधरी सैटेलाइट के माध्यम से कश्मीरियों को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे।"

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024