
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी अक्सर अपने अजीबों- गरीब बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। इसी क्रम में एक बार फिर वह सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गए है। जब उन्होंने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सुविधा देने की बात कही। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा, ‘‘अल्लाह ने मुंह कुछ भी बकने के लिए नहीं दिया।’’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘‘सैटेलाइट जंग का खेल मत खेलो, यह पाकिस्तान के लिए बहुत बुरा होगा।’’
यह है फवाद चौधरी का ट्वीट
पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, ‘‘आज दुनिया में इंटरनेट लोगों का मौलिक अधिकार है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में यह सुविधा नहीं है। मैंने एसयूपीएआरसीओ (पाकिस्तान स्पेस एंड अपर एटमॉस्फियर रिसर्ज कमीशन) को एक पत्र लिखा, जिसमें पूछा है कि क्या जम्मू-कश्मीर में सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा दे सकते हैं क्या?’’
पाक पत्रकार ने भी लिया मजा
कुछ भारतीय उपयोगकर्ताओं ने फवाद चौधरी को याद दिलाया कि भारत के पास पहले से ही अंतरिक्ष में किसी भी उपग्रह को नष्ट करने की क्षमता है। वहीं, पाकिस्तान की पत्रकार नैला इनायत ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान के लोगों को सफलतापूर्वक रु .55 / किमी के लिए हेलीकॉप्टर की सवारी देने के बाद, अब फवाद चौधरी सैटेलाइट के माध्यम से कश्मीरियों को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे।"
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।