इमरान खान बोले- पाकिस्तान पर इजरायल को मान्यता देने का डाला जा रहा दबाव

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चौंकाने वाला दावा किया है। इमरान ने कहा, पाकिस्तान सरकार पर इजरायल को मान्यता देने का दबाव डाला जा रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा, पाकिस्तान कभी भी जियोनिस्ट्स' के साथ संबंध स्थापित नहीं करेगा। इमरान खान ने यह खुलासा टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में किया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2020 12:27 PM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चौंकाने वाला दावा किया है। इमरान ने कहा, पाकिस्तान सरकार पर इजरायल को मान्यता देने का दबाव डाला जा रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा, पाकिस्तान कभी भी जियोनिस्ट्स' के साथ संबंध स्थापित नहीं करेगा। इमरान खान ने यह खुलासा टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में किया। 

इमरान ने कहा, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन समेत अरब देशों द्वारा इजरायल को मान्यता देने के बाद पाकिस्तान से भी मान्यता देने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि, उनकी सरकार ने इसे खारिज कर दिया। 

कब देंगे मान्यता?
इमरान खान ने कहा,  इजरायल को मान्यता तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक दशकों पुराने फिलिस्तीनी मुद्दे का निपटारा नहीं हो जाता। उन्होंने कहा, इजरायल को मान्यता देने के बारे में पाकिस्तान का दूसरा विचार नहीं है। हालांकि, इमरान खान ने यह नहीं बताया कि कौन से देश उनपर इजरायल को मान्यता देने का दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा, ऐसी चीजें हैं, जो हम नहीं कह सकते। उनके साथ हमारे संबंध अच्छे हैं। 
 
इमरान खान ने कहा, पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना ने इजरायल को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद जिन्ना के नक्शे कदम पर चलते हुए फिलिस्तीन को समर्थन जारी रखेगा। उन्होंने कहा, इजरायल का अमेरिका में मजबूत प्रभाव है, इजरायल को मान्यता देने के लिए अन्य देश दबाव डाल रहे हैं। यह दबाव अमेरिका में इजरायल के गहरे प्रभाव की वजह से है।

Share this article
click me!