17 साल की पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर की मौत का राज, 'इज्जत' के नाम पर खत्म जिंदगी

Published : Jun 03, 2025, 12:10 PM ISTUpdated : Jun 03, 2025, 12:12 PM IST
Sana Yousaf TikTok videos

सार

Viral Crime News: इस्लामाबाद में पाकिस्तानी टिकटॉकर सना यूसुफ की ऑनर किलिंग के तहत गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया पर #JusticeForSanaYousuf ट्रेंड कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Pakistani Tiktoker Sana Yousaf Death: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में यंग सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सना यूसुफ की गोली मारकर बर्बरता से हत्या कर दी गई। पाकिस्तानी मीडिया के मानें तो सना चिरताल की रहने वाली थी। सोशल मीडिया पर 4 लाख लोग उन्हें फॉलो करते थे। वह अपनी डेली लाइफ और लाइफस्टाइल से जुड़ा कंटेंट शेयर करती थीं। वारदात को अंजाम देने वाला कोई करीबी है।

 

घर में घुसकर ऑनर किलिंग !

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सना को गोली मारने वाली कोई करीबी रिश्तेदार है। जिसे सना का इस तरह से सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना पसंद नहीं था। कई बार मना किया लेकिन वह नहीं मानी। जिसके बाद हत्या का प्लान बनाया। फिलहाल ये शुरुआती जांच में सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ऑनर किलिंग के एंगल पर भी जांच कर रही है। पुलिस की मानें तो आरोपी पहले सना के घर पहुंचा और उससे बाहर खड़े होकर बात की। जब सना ने उससे अंदर चलने के लिए कहा तब हत्यारे ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। सना को 2-3 गोली मारी। जिससे मौके ही पर उसकी मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

एक नौजवान लड़की की हत्या करने पर सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान में #JusticeForSanaYousuf का हैशटेग के साथ न्याय की मांग कर रहे हैं।

 

 

मलाला की तरह लड़कियों की शिक्षा पर करती थी बात

रिपोर्ट्स बताती हैं सना सोशल एक्टिविस्ट की बेटी थी। वह अपनी लाइफ के साथ महिलाओं के पढ़ने लिखने, शिक्षा और सेल्फ इंडिपेंडेंट होने पर बातें करती थी। इस घटना ने एक बार फिर मलाला यूसुफजई पर हुए आत्मघाती हमले की याद दिला दी। उनपर भी हमला केवल इसलिए किया गया था क्योंकि वह पाकिस्तानी लड़कियों की शिक्षा की वकालत करती थीं। साथ ही पाकिस्तान में इस साल की शुरुआत में एक पिता ने इज्जत के नाम पर अपने बेटी को मौत के घाट उतार दिया था क्योंकि वो TikTok पर वीडियो बनाती थी।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?