आमिर लियाकत: जीवन भर विवादों में रहे पाकिस्तानी सांसद की मौत भी विवादों में, कब्र से शव निकाल होगा पोस्टमार्टम

Pakistani TV Host Aamir Liaquat Hussain death controversy पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत हुसैन का विवादों से नाता मौत के बाद भी नहीं छूट रहा है। करीब 11 दिन पहले हुई उनकी मौत के बाद एक फैन ने हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए कोर्ट से उनके शव का पोस्टमार्टम कराने का आदेश लेकर सामने आया है। 

Aamir Liaquat death controversy पाकिस्तानी टीवी के मशहूर होस्ट और सांसद रह चुके आमिर लियाकत हुसैन की मौत पर रहस्य गहराता जा रहा है। जिंदगी भर विवादों से घिरे आमिर लियाकत की मौत भी विवादों में ही उलझी हुई है। मौतों की वजहों को लेकर तमाम अटकलों के बीच हत्या की भी साजिश की बात कही जा रही है। अब लियाकत के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश कोर्ट ने दे दिया है। हालांकि, परिवार व कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज कोर्ट के इस फैसले से नाखुश हैं और पोस्टमार्टम नहीं कराने के पक्ष में हैं।

पाकिस्तानी टीवी के मशहूर चेहरे आमिर लियाकत के एक फैन अब्दुल अहद ने कोर्ट में याचिका दायर कर उनकी मौत पर संदेह जताया है। याचिका में कहा गया है कि एक मशहूर टीवी होस्ट व राजनेता की मौत का खुलासा होना चाहिए। याचिकाकर्ता ने यह शक जताया है कि जायदाद को लेकर उनकी हत्या किए जाने की भी आशंका है। कोर्ट से अपील की गई कि आमिर लियाकत के पोस्टमार्टम के लिए विशेष बोर्ड बनाई जाए। 

Latest Videos

लेकिन परिजन नहीं चाहते पोस्टमार्टम

उधर, परिजन याचिका के विरोध में हैं। पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज भी ऐसा नहीं चाह रहे हैं। याचिका के विरोध में अदालत में अपना पक्ष रखते हुए दूसरी ओर से अधिवक्ता ने कहा कि लियाकत के परिजन उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं चाहते हैं। उन्हें किसी गड़बड़ी का अंदेशा नहीं है। परंतु कराची शहर के केार्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए फैन की याचिका के पक्ष में आदेश देते हुए पोस्टमार्टम कराने का निर्देश जारी किया है।

डिप्रेशन से जूझ रहे थे आमिर लियाकत

इमरान खान की पार्टी के सांसद रहे आमिर लियाकत की मौत बीते 9 जून को हो गई थी। बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन में भी रह रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह सुबह सवेरे काफी बेचैन थे। दर्द की वजह से चिल्लाए तो नौकर उनके कमरे की ओर भागा गया लेकिन दरवाजा बंद था। नौकर दरवाजा तोड़ता तबतक उनकी जान जा चुकी थी।

काफी विवादित रहे हैं...

आमिर लियाकत का विवादों से गहरा नाता रहा है। जीवन भर किसी न किसी विवाद में घिरे रहे थे। कभी उन पर ड्रग्स के आरोप लगे तो कभी पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगा। कभी न्यूड वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में रहे हैं। तीसरी शादी भी आमिर की काफी सुर्खियों में रही। 18 साल की दानिया शाह से तीसरी शादी करने वाले आमिर का यह रिश्ता भी टूट चुका था। दानिया शाह ने उनको ड्रग एडिक्ट व शराबी बताते हुए अपने फैसले पर अफसोस तो जताया ही था, तलाक की अर्जी भी दी थी। अब जीवन के बाद भी उनकी मौत विवादों में है।

यह भी पढ़ें:

विधायक जी भूल गए अपनी शादी में पहुंचना, दुल्हन करती रही इंतजार, बोले-किसी ने बुलाया नहीं था

पूर्व क्रिकेटर पेट्रोल पंप पर बांट रहे चाय व पावरोटी, कभी मैदान में उतरते ही विपक्षी टीम में मच जाती थी खलबली

सुपर मार्केट्स के लिए मंगाया गया था केला, पैकेट्स खुले तो निकला 998 किलो कोकीन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

अग्निपथ के विरोध में सिकंदराबाद में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड पूर्व सैनिक अरेस्ट, पुलिस की गोली से हुई थी मौत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh