
उत्तरी पापुआ न्यू गिनी। उत्तरी पापुआ न्यू गिनी में सोमवार (25 मार्च) को 6.9 तीव्रता के भूकंप झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से लगभग 1000 घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए और लगभग 5 लोगों की मौत हो गई। भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद घटनास्थल पर बचाव दल पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।ईस्ट सेपिक के गवर्नर एलन बर्ड ने कहा कि अब तक, लगभग 1,000 घर नष्ट हो गए हैं। फिलहाल वो नुकसान को लेकर आकलन कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अनुमान लगाया है कि भूकंप की वजह से प्रांत के अधिकांश हिस्सों को नुकसान पहुंचा है।
इस वक्त उत्तरी पापुआ न्यू गिनी बाढ़ की मार झेल रहा है। इसके बीच में भूकंप के तेज झटके ने स्थानीय प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है। बता दें कि रविवार की सुबह जब भूकंप आया तो देश की सेपिक नदी के किनारे बसे दर्जनों गांव पहले से ही बड़ी बाढ़ से जूझ रहे थे।प्रांतीय पुलिस कमांडर क्रिस्टोफर तामरी ने AFP को बताया कि अधिकारियों ने पांच मौतें दर्ज की हैं लेकिन मरने वालों की संख्या और भी बढ़ हो सकती है।भूकंप के बाद ली गई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त लकड़ी के घर आसपास के घुटनों तक भरे बाढ़ के पानी में ढहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके महसूस होना आम
पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके महसूस होना आम हैं। ये देश रिंग ऑफ फायर पर मौजूद है। इसका अंदरूनी जमीन में तेज गति से टेक्टोनिक एक्टिविटी होती रहती है, जिसकी वजह से टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में टकराते रहते हैं। हालांकि, यहां ज्यादा इलाकों में जंगल होने की वजह से तेज गति के भूकंप से ज्यादा नुकसान नहीं होता। जंगल में पेड़ होने की वजह से झटकों का असर कम हो जाता है। कल ही पापुआ न्यू गिनी में 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, उसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।
ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह भूकंप के झटके से थर्रायी पापुआ न्यू गिनी की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई तीव्रता, जानें ताजा हालात
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।