दोबारा भूकंप के तेज झटके से हिली पापुआ न्यू गिनी की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई तीव्रता, 1000 घर तबाह, 5 की मौत

उत्तरी पापुआ न्यू गिनी में सोमवार (25 मार्च) को 6.9 तीव्रता के भूकंप झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से लगभग 1000 घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए और लगभग 5 लोगों की मौत हो गई।

उत्तरी पापुआ न्यू गिनी। उत्तरी पापुआ न्यू गिनी में सोमवार (25 मार्च) को 6.9 तीव्रता के भूकंप झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से लगभग 1000 घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए और लगभग 5 लोगों की मौत हो गई। भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद घटनास्थल पर बचाव दल पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।ईस्ट सेपिक के गवर्नर एलन बर्ड ने कहा कि अब तक, लगभग 1,000 घर नष्ट हो गए हैं। फिलहाल वो नुकसान को लेकर आकलन कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अनुमान लगाया है कि भूकंप की वजह से प्रांत के अधिकांश हिस्सों को नुकसान पहुंचा है।

इस वक्त उत्तरी पापुआ न्यू गिनी बाढ़ की मार झेल रहा है। इसके बीच में भूकंप के तेज झटके ने स्थानीय प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है। बता दें कि रविवार की सुबह जब भूकंप आया तो देश की सेपिक नदी के किनारे बसे दर्जनों गांव पहले से ही बड़ी बाढ़ से जूझ रहे थे।प्रांतीय पुलिस कमांडर क्रिस्टोफर तामरी ने AFP को बताया कि अधिकारियों ने पांच मौतें दर्ज की हैं लेकिन मरने वालों की संख्या और भी बढ़ हो सकती है।भूकंप के बाद ली गई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त लकड़ी के घर आसपास के घुटनों तक भरे बाढ़ के पानी में ढहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Latest Videos

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके महसूस होना आम

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके महसूस होना आम हैं। ये देश रिंग ऑफ फायर पर मौजूद है। इसका अंदरूनी जमीन में तेज गति से टेक्टोनिक एक्टिविटी होती रहती है, जिसकी वजह से टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में टकराते रहते हैं। हालांकि, यहां ज्यादा इलाकों में जंगल होने की वजह से तेज गति के भूकंप से ज्यादा नुकसान नहीं होता। जंगल में पेड़ होने की वजह से झटकों का असर कम हो जाता है। कल ही पापुआ न्यू गिनी में  7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, उसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।

ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह भूकंप के झटके से थर्रायी पापुआ न्यू गिनी की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई तीव्रता, जानें ताजा हालात

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'