
PM James Marpe welcomed Narendra Modi by touching feet: तीन देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की देर शाम पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। पापुआ न्यू गिनी ने भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत सारे प्रोटोकॉल्स को तोड़ते हुए किया। सबसे आश्चर्यजनक यह कि पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे यहां के पीएम जेम्स मारपे ने हवाई जहाज से उतरते ही आगे बढ़कर उनके पांव छू लिए। मारपे ने पांव छूकर मोदी का स्वागत किया। पहले तो पीएम मोदी ने रोकने की कोशिश की लेकिन फिर पीठ थपथपाकर मारपे को आशीर्वाद दिया। मोदी इस देश की यात्रा करने वाले भारत के पहले पीएम हैं।
एक दिनी यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
पीएम का विमान रविवार 21 मई की शाम को पोर्ट मोरेस्बी में उतरा। पीएम मोदी 24 घंटे से कम समय के लिए देश में रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन में 14 देशों के नेता पहुंचे हैं। FIPIC भारत और 14 प्रशांत द्वीपों के बीच सहयोग के लिए 2014 में विकसित एक बहुराष्ट्रीय समूह है।
हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे पीएम मोदी
पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा में सबसे पहले जापान के हिरोशिमा पहुंचे थे। यहां वह अपने समकक्ष जापानी प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर जी7 शिखर सम्मेलन में बतौर गेस्ट शिरकत करने पहुंचे थे। भारत जी7 का सदस्य नहीं है। G7 दुनिया के सात विकसित और अमीर देशों का समूह है। जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। इसे ग्रुप ऑफ सेवन भी कहा जाता है। यहां पीएम मोदी क्वाड मीटिंग में भी हिस्सा लिया। इसके बाद वह पापुआ न्यू गिनी के लिए रविवार को रवाना हुए। पापुआ न्यू गिनी से पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। यहां वो भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। 24 मई को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी एल्बानीज से मुलाकात करेंगे। 25 मई को सुबह दिल्ली वापस आ जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।