वर्ल्ड डेस्क। मैक्सिको के एल बाजियो से तिजुआना जा रही एक फ्लाइट को हाईजैक करने की कोशिश की गई है। विमान में सवार एक यात्री ने फ्लाइट को अमेरिका ले जाना चाहा। इस दौरान विमान में जमकर हंगामा हुआ। यात्री बार-बार कहता रहा फ्लाइट अमेरिका ले चलो।
एयरलाइन ने बताया कि यात्री वोलारिस 3401 फ्लाइट को सेंट्रल मेक्सिको के ग्वाडलजारा की ओर मोड़ने में कामयाब रहा। चालक दल द्वारा रोके जाने के बाद अधिकारियों ने यात्री को हिरासत में ले लिया। विमान के अंदर एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि यात्री किस तरह चालक दल से हाथापाई कर रहा है।
यहां देखें वीडियो
CBS न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार विमान में मौजूद चालक दल के सदस्यों ने हिम्मत दिखाई और यात्री को रोका। उन्होंने उस यात्री को बाद में अधिकारियों को सौंप दिया। इसके बाद वोलारिस 3401 विमान अमेरिका की सीमा पर स्थित तिजुआना के लिए रवाना हुआ।
वोलारिस ने अपने बयान में कहा, "सभी यात्री, चालक दल के सदस्य और विमान सुरक्षित है। यात्रियों को तिजुआना पहुंचाया गया है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विमान को अगवा करने की कोशिश करने वाले यात्री को अपने किए की सजा मिले।"
वोलारिस के सीईओ एनरिक बेल्ट्रानेना ने कहा, "हमें वोलारिस फ्लाइट 3041 पर एक असाधारण स्थिति का सामना करना पड़ा है। वह एल बाजियो-तिजुआना रूट पर उड़ान भर रही थी। एक यात्री ने विमान को अमेरिका की ओर मोड़ने की कोशिश की। हमारे चालक दल के सदस्यों ने अच्छा काम किया। उन्होंने यात्री को पकड़ा। स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार फ्लाइट को ग्वाडलजारा एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया।"