अमेरिका ने रूस का सच किया उजागर, पेंटागन का दावा-कीव से रूसी सेना पीछे नहीं हटी, रिपोजिशनिंग किया गया

Published : Mar 30, 2022, 04:59 AM ISTUpdated : Mar 30, 2022, 05:10 AM IST
अमेरिका ने रूस का सच किया उजागर, पेंटागन का दावा-कीव से रूसी सेना पीछे नहीं हटी, रिपोजिशनिंग किया गया

सार

यूक्रेन में रूस ने शांति के संकेत दिए हैं। दोनों देशों के बीच तुर्की में हुए शांति वार्ता के दौरान सहमतियां बन जाने के बाद रूस ने कीव के पास बड़े पैमाने पर अपनी सेना को पीछे हटाने की बात कही है।

वाशिंगटन। यूक्रेन और रूस (Ukraine Russia War) के बीच दूसरे दौर की शांति वार्ता के दौरान बनी सहमतियों पर अमेरिका ने संदेह जताया है। अमेरिका ने साफ कहा है कि कीव के पास से रूस द्वारा अपने सैन्य बलों को हटाना केवल एक दिखावा है। वह सैन्य बलों को रिपोजिशनिंग कर रहा होगा। पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि रूस, कीव के पास अपने बलों की एक छोटी संख्या की पुनर्स्थापन (repositioning the forces) कर रहा है, लेकिन पीछे नहीं हट रहा है और यूक्रेन की राजधानी खतरे में (Ukraine capital in danger) है।

रूस का दावा कि वह कीव से पीछे हट रहा लेकिन...

दूसरे दौर की वार्ता में दोनों देशों के बीच सहमतियां बनी है। रूस ने बातचीत के दौरान समझौता परवान चढ़ने तक अपने हमले कम करने, सैन्य बलों को पीछे करने की बात कही है। लेकिन रूस के दावे पर अमेरिका ने शक जाहिर की है। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी (Pentagon Spox John Kirby) ने कहा कि हम अब एक छोटी संख्या देख रहे हैं जो कीव से दूर जा रही है। जबकि रूसियों का कहना है कि वे पीछे हट रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन हम इसे एक वापसी भी कहने के लिए तैयार नहीं हैं। हमें लगता है कि उनके मन में जो कुछ भी है वह कहीं और प्राथमिकता देने के लिए एक रिपोजिशनिंग है।

पेंटागन बोला-यूक्रेन के अन्य हिस्सों में बड़े हमले के लिए रहें तैयार

किर्बी ने कहा, "हम सभी को यूक्रेन के अन्य क्षेत्रों में एक बड़े हमले को देखने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसका मतलब यह नहीं है कि कीव के लिए खतरा खत्म हो गया है।" पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा, "रूस कीव पर कब्जा करने के अपने उद्देश्य में विफल रहा है, लेकिन वे अभी भी कीव सहित देश पर बड़े पैमाने पर क्रूरता कर सकते हैं।"

यह भी पढ़ें

PMO में सीधी एंट्री पाने वाली कौन है फराह, जो बताती है बुशरा बीबी की दोस्त? पीएम आवास पर जादू टोना की क्या है हकीकत?

बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए या नहीं? वैक्सीन को लेकर मन में उठ रहे हर सवाल का यहां जानिए जवाब

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!