रिसर्चस ने खुलासा किया कि एक व्यक्ति के द्वारा कोविड वैक्सीन की 200 से भी अधिक डोज ली गई। अति टीकाकरण का क्या प्रभाव पड़ेगा इसको लेकर भी रिसर्च जारी है।
रिसर्चस ने जर्मनी के एक व्यक्ति की जांच की और उस व्यक्ति के कोविड-19 टीके के 217 खुराक लेने का दावा किया था। बताया गया कि उसकी प्रतिरोधक प्रणाली पूरी तरह से एक्टिव है। बताया गया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस तरह से अति टीकाकरण का प्रतिरक्षा प्रणाली पर क्या प्रभाव पड़ेगा। वैज्ञानिकों की राय थी कि एंटीजन की आदत पड़ने के बाद प्रतिरक्षा कोशिकाएं कम प्रभावी हो जाएंगी।
रिपोर्टस के अनुसार जर्मनी में 6 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 से बचाव का टीका लगाया गया था। कई लोगों ने टीके की खुराक ली। जर्मनी फ्रेडरिक-एलेक्जेंडर विश्वविद्यालय एर्लांगेन-नर्नबर्ग एफएयू की टीम ने जांच के बाद बताया कि व्यक्ति ने निजी कारणों से टीके की 217 खुराक ली। हैरान करने वाली बात है कि टीके की 134 खुराक लगवाने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।