SHOCKING: बिल्ली के खरोंच ने ली मालिक की जान, जानें कैसे?

रूस में एक व्यक्ति की बिल्ली के खरोंच से मौत हो गई। मधुमेह और रक्त के थक्के जमने की समस्या से पीड़ित व्यक्ति के पैर में बिल्ली ने खरोंच दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पालतू बिल्ली के खरोंच से एक मालिक की खून बहने से मौत हो गई। रूस के 55 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, वह मधुमेह से पीड़ित था और उसे रक्त का थक्का न जमने की समस्या भी थी। यह घटना 22 नवंबर को रूस के लेनिनग्राद क्षेत्र के किरिशी जिले में हुई। बिल्ली के मालिक दिमित्री उखिन की दर्दनाक मौत हो गई। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि दो दिन पहले लापता हुई अपनी बिल्ली स्टायोपका को ढूंढकर घर लाने के बाद यह दर्दनाक घटना घटी। सड़क से मिली बिल्ली की दिमित्री देखभाल कर रहे थे, तभी बिल्ली के नाखून से उनके पैर में चोट लग गई। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पैर में लगी चोट भले ही छोटी थी, लेकिन दिमित्री की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण स्थिति गंभीर हो गई। उच्च रक्तचाप, मधुमेह और रक्त का थक्का न जमने की समस्या से जूझ रहे दिमित्री ने अपनी गंभीर हालत को समझते हुए पड़ोसी से मदद मांगी। 

Latest Videos

पड़ोसी ने तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही दिमित्री की मौत हो गई। घटना वाले दिन रात 11 बजे के आसपास एक व्यक्ति ने आपातकालीन सेवाओं को फोन करके अपने दोस्त के पैर में चोट लगने और तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता के बारे में बताया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आपातकालीन सहायता मिलने से पहले ही घाव से खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। 

वहीं, पड़ोसी ने आरोप लगाया कि मेडिकल टीम के पहुँचने में काफी देरी हुई, जिससे मौत हुई। घटना के समय दिमित्री की पत्नी नतालिया घर पर नहीं थी। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने अभी तक मौत के आधिकारिक कारण की पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्रारंभिक आकलन के अनुसार, दिमित्री की स्वास्थ्य समस्याएं और चिकित्सा सहायता में देरी मौत का कारण बनी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत