
मनीला। फिलीपींस (Philipinnes) में राय तूफान (rai Typhoon) बेहद तबाही मचा सकता है। सुपर टाईफून (Super Typhoon) तेजी से फिलीपींस के मध्य और दक्षिणी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। इस साल यह देश में टकराने वाला 50वां तूफान है और अबतक का सबसे शक्तिशाली तूफान माना जा रहा है। तूफान की वजह से जानमाल की हानि कम हो इसलिए पहले से ही हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। तमाम लोग डर के मारे अपना घर छोड़कर खुद ही भाग जा रहे हैं।
अमेरिका ने घोषित किया सुपर टाइफून
अमेरिकी नेवी के ज्वाइंट टाइफून वार्निंग सेंटर ने फिलीपींस की ओर बढ़ रहे राय तूफान को सुपर टाइफून घोषित किया है। यह देश को टकराने वाला इस साल का सबसे शक्तिशाली तूफान भी होगा।
185 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से बढ़ रहा तूफान
तूफान राय, फिलीपींस में 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। आपदा प्रबंधन टीम ने सभी जहाजों को बंदररगाहों पर ही रखने की सलाह दी है और समुद्र की ओर किसी भी सूरत में न जाने को कहा है। आपदा टीम ने साफतौर पर समुद्र में जाना खतरे को आमंत्रित करना बताया है।
हाई अलर्ट पर कई क्षेत्र
राष्ट्रीय आपदा शमन एजेंसी के अनुसार फिलीपींस के 8 क्षेत्रों में इमरजेंसी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन सभी क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने बताया कि प्रशांत महासागर में टाइफून तूफान के आने से 45 हजार से अधिक लोगों ने रहने के लिए सुरक्षित जगह की मांग की है। प्रभावित होने वाले 8 क्षेत्रों में 30 मिलियन लोग रहते है। यह 8 क्षेत्र विसाय और मिंडानाओ द्वीपों के मध्य और दक्षिण समूह में स्थित हैं।
उड़ानें रोकी गईं, बंदरगाह पूरी तरह बंद
तूफान के दौरान और बाद में पूरे देश में भारी बारिश और तेज हवाओं की भी चेतावनी दी गई है। कई क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका है। आपदा को देखते हुए फिलीपींस की सारी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। सभी बंदरगाहों को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर...विकास के एक नये युग की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया खोई हुई परंपरा को बहा
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।