Philipinnes में तबाही मचाने तेजी से बढ़ रहा Rai typhoon, सभी उड़ानें रद्द, बंदरगाह भी किए गए बंद

तूफान राय, फिलीपींस में 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। अमेरिकी नेवी के ज्वाइंट टाइफून वार्निंग सेंटर ने फिलीपींस की ओर बढ़ रहे राय तूफान को सुपर टाइफून घोषित किया है। 

मनीला। फिलीपींस (Philipinnes) में राय तूफान (rai Typhoon) बेहद तबाही मचा सकता है। सुपर टाईफून (Super Typhoon) तेजी से फिलीपींस के मध्य और दक्षिणी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। इस साल यह देश में टकराने वाला 50वां तूफान है और अबतक का सबसे शक्तिशाली तूफान माना जा रहा है। तूफान की वजह से जानमाल की हानि कम हो इसलिए पहले से ही हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। तमाम लोग डर के मारे अपना घर छोड़कर खुद ही भाग जा रहे हैं।

अमेरिका ने घोषित किया सुपर टाइफून

Latest Videos

अमेरिकी नेवी के ज्वाइंट टाइफून वार्निंग सेंटर ने फिलीपींस की ओर बढ़ रहे राय तूफान को सुपर टाइफून घोषित किया है। यह देश को टकराने वाला इस साल का सबसे शक्तिशाली तूफान भी होगा।

185 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से बढ़ रहा तूफान

तूफान राय, फिलीपींस में 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। आपदा प्रबंधन टीम ने सभी जहाजों को बंदररगाहों पर ही रखने की सलाह दी है और समुद्र की ओर किसी भी सूरत में न जाने को कहा है। आपदा टीम ने साफतौर पर समुद्र में जाना खतरे को आमंत्रित करना बताया है।

हाई अलर्ट पर कई क्षेत्र

राष्ट्रीय आपदा शमन एजेंसी के अनुसार फिलीपींस के 8 क्षेत्रों में इमरजेंसी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन सभी क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने बताया कि प्रशांत महासागर में टाइफून तूफान के आने से 45 हजार से अधिक लोगों ने रहने के लिए सुरक्षित जगह की मांग की है। प्रभावित होने वाले 8 क्षेत्रों में 30 मिलियन लोग रहते है। यह 8 क्षेत्र विसाय और मिंडानाओ द्वीपों के मध्य और दक्षिण समूह में स्थित हैं।

उड़ानें रोकी गईं, बंदरगाह पूरी तरह बंद

तूफान के दौरान और बाद में पूरे देश में भारी बारिश और तेज हवाओं की भी चेतावनी दी गई है। कई क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका है। आपदा को देखते हुए फिलीपींस की सारी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। सभी बंदरगाहों को बंद कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:

Lakhimpur kheri violence: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी की बर्खास्तगी के लिए विपक्ष का सदन से सड़क तक हंगामा

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर...विकास के एक नये युग की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया खोई हुई परंपरा को बहा

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts