फिलिपीन्स में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 85 सैनिक समेत 92 लोग थे सवार, 17 मौतों की पुष्टि

Published : Jul 04, 2021, 11:16 AM ISTUpdated : Jul 04, 2021, 03:21 PM IST
फिलिपीन्स में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 85 सैनिक समेत 92 लोग थे सवार, 17 मौतों की पुष्टि

सार

फिलिपीन्स का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में 85 लोग सवार थे। रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना के हवाले से बताया गया है कि अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 

मनिला। फिलिपीन्स का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में 85 सैनिक समेत 92 लोग सवार थे। फिलीपीन्स के सशस्त्र बलों के प्रमुख सिरिलिटो सोबेजाना ने बताया कि सैन्य विमान जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसमें 92 लोग सवार थे। रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना के हवाले से बताया गया है कि अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 

सेना प्रमुख ने बताया कि सी -130 के जलते हुए मलबे से कम से कम 40 लोगों को बचा लिया गया है, बचाव अभियान जारी है।

लैंड करने से चूक गया

यह हादसा सुलु प्रांत के जोलो द्वीप में लैंडिंग के वक्त हुआ। सुलु के मुख्य शहर जोलो में हवाई अड्डा एक पहाड़ी इलाके से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही बचाव दल लोगों को बचाने में लग गया। अधिक से अधिक लोगों के बचाने का प्रयास जारी है। सेना प्रमुख सोबेजाना ने कहा कि विमान दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैनिकों को ले जा रहा था। विमान रनवे पर लैंड करने से चूक गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में सेना दशकों से अबू सय्यफ नाम के चरमपंथी गुट से लड़ाई लड़ रही हैं। 

यह भी पढ़ेंः 

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा आज 150 मुस्लिम बुद्धिजीवियों से करेंगे मुलाकात, जनसंख्या नियंत्रण पर होगी चर्चा

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में प्रचंड जीत पर शाह बोलेः हर वर्ग के उम्मीदों पर उतरेंगे खरा

वैक्सीन खरीद घोटाले में राष्ट्रपति के खिलाफ होगी जांचः भारत बायोटेक से अधिक कीमत पर सौदा का आरोप

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?