फिलिपीन्स में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 85 सैनिक समेत 92 लोग थे सवार, 17 मौतों की पुष्टि

फिलिपीन्स का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में 85 लोग सवार थे। रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना के हवाले से बताया गया है कि अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 

मनिला। फिलिपीन्स का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में 85 सैनिक समेत 92 लोग सवार थे। फिलीपीन्स के सशस्त्र बलों के प्रमुख सिरिलिटो सोबेजाना ने बताया कि सैन्य विमान जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसमें 92 लोग सवार थे। रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना के हवाले से बताया गया है कि अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 

सेना प्रमुख ने बताया कि सी -130 के जलते हुए मलबे से कम से कम 40 लोगों को बचा लिया गया है, बचाव अभियान जारी है।

Latest Videos

लैंड करने से चूक गया

यह हादसा सुलु प्रांत के जोलो द्वीप में लैंडिंग के वक्त हुआ। सुलु के मुख्य शहर जोलो में हवाई अड्डा एक पहाड़ी इलाके से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही बचाव दल लोगों को बचाने में लग गया। अधिक से अधिक लोगों के बचाने का प्रयास जारी है। सेना प्रमुख सोबेजाना ने कहा कि विमान दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैनिकों को ले जा रहा था। विमान रनवे पर लैंड करने से चूक गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में सेना दशकों से अबू सय्यफ नाम के चरमपंथी गुट से लड़ाई लड़ रही हैं। 

यह भी पढ़ेंः 

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा आज 150 मुस्लिम बुद्धिजीवियों से करेंगे मुलाकात, जनसंख्या नियंत्रण पर होगी चर्चा

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में प्रचंड जीत पर शाह बोलेः हर वर्ग के उम्मीदों पर उतरेंगे खरा

वैक्सीन खरीद घोटाले में राष्ट्रपति के खिलाफ होगी जांचः भारत बायोटेक से अधिक कीमत पर सौदा का आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड