चीनी वायु सेना का लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, दर्जनों मकानों में लगी आग, 1 की मौत, दो घायल

चीन (China) की वायु सेना का एक लड़ाकू विमान जे-7 क्रैश (Plane Crash) हो गया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। प्लेन क्रैश की वजह से दर्जनों घरों (houses on fire) में आग लग गई।

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2022 6:36 AM IST / Updated: Jun 09 2022, 05:13 PM IST

बीजिंगः सेंट्रल चीन के हुवेइ प्रांत में चीनी वायु सेना का एक लड़ाकू विमान जे-7 क्रैश हो गया है। विमान उड़ा रहा पायलट सुरक्षित रूप से इजेक्ट करने में सफल रहा। बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, विमान गिरने से दर्जनों घरों में आग लग गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक घायल हो गया। बीते दो महीनों के अंदर चीन में यह तीसरा विमान हादसा है। जानकारी के अनुसार यह प्लेन लोहेकु सिटी के पास क्रैश हुआ है। पायलट को मामूली चोटें आई हैं।

चीन के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन के क्रैश होने के बाद सैकड़ों घरों में आग की लपटें उठने लगीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरजेंसी विभाग मौके पर पहुंचा है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

मार्च के बाद चीन में यह तीसरा विमान हादसा है। पिछले महीने ही चीन के दक्षिण पश्चिमी शहर कोंगिंग में 122 यात्रियों को ले जा रहे विमान में रनवे पर ही आग लग गई थी जिसमें 40 लोग घायल हो गये । बीते 12 मार्च को दो विमानों की टक्कर से प्लेन में सवार सभी 132 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें क्रू मेंबर भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की दादागीरी पर लगेगी लगाम, भारत-वियतनाम साथ आए, तीन दिनी दौरे पर हैं राजनाथ सिंह
 

Share this article
click me!