
Donald Trump Security Lapse: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप इन दिनों न्यू जर्सी में छुट्टियां मना रहे हैं। इसी बीच 5 जुलाई को एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है। जब एक प्राइवेट विमान गलती से उस इलाके के एयरस्पेस में चला गया जहां उड़ान भरने की इजाजत नहीं थी।
चौंकाने वाली बात यह है कि यह उस दिन का पांचवां मामला था, जब कोई विमान प्रतिबंधित एयरस्पेस में दाखिल हुआ। जैसे ही एयरस्पेस में घुसपैठ की जानकारी मिली अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी NORAD ने तुरंत अपने लड़ाकू विमान भेजे। इन विमानों ने ‘हेडबट रणनीति’ अपनाई, यानी पायलट का ध्यान खींचा और उसे समझाकर उस इलाके से सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल दिया।इसे लेकर अमेरिकी एयरफोर्स ने सख्त चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीजीआई चंद्रचूड़ से कहा- तुरंत बंगला खाली करो, चंद्रचूड़ ने बताई मजबूरी
इसे लेकर अमेरिकी एयरफोर्स ने सभी पायलटों को सख्त चेतावनी दी है कि वे FAA द्वारा जारी किए गए NOTAMs को ध्यान से पढ़ें और पूरी तरह पालन करें।एयरफोर्स ने कहा, "अगर आप न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर इलाके के आस-पास उड़ान भरने की योजना बना रहे हैं तो FAA द्वारा जारी निर्देश जरूर पढ़ें। यह आपकी और देश की सुरक्षा के लिए हैं। बहाने नहीं चलेंगे सावधान रहें और प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से दूर रहें।" इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां और भी ज्यादा सतर्क हो गई हैं ताकि ट्रंप और उनके परिवार की सुरक्षा में कोई चूक न हो।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।