ब्रिटेन में 'रेडी फॉर ऋषि' के बीच सुनक पर सनके जॉनसन, किसी को वो वोट दें, ऋषि को नहीं, पढ़िए क्या है वजह

ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री की रेस में अपनी कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों के जबर्दस्त सपोर्ट के चलते भारतवंशी ऋषि सुनक ने टॉप-2 में जगह पक्की कर ली है। इस बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सुनक पर 'सनक' उठे हैं। पढ़िए क्या बोले जॉनसन...

Amitabh Budholiya | Published : Jul 16, 2022 3:59 AM IST / Updated: Jul 16 2022, 09:31 AM IST

वर्ल्ड न्यूज. भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का यूके का प्रधानमंत्री बनना करीबन तय हो गया है। अपनी कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों के जबर्दस्त सपोर्ट के चलते भारतवंशी ऋषि सुनक ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने टॉप-2 में जगह पक्की कर ली है। अब सुनक को अगले राउंड में कंजरवेटिव पार्टी के लगभग 2 लाख वोटरों का दिल जीतना है। इस बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन(Acting Prime Minister Boris Johnson) सुनक पर 'सनक' उठे हैं। अपनी ही पार्टी में भारी विरोध के चलते 7 जुलाई को PM के पद से इस्तीफा देने वाले जॉनसन ने अपने सहयोगी सांसदों से कहा है कि वे किसी भी नेता का समर्थन करें, लेकिन ऋषि सुनक का नहीं। बता दें कि सुनक संसद के टोरी(कंजर्वेटिव) सदस्यों द्वारा की गई दो फेज की वोटिंग में जीत हासिल कर चुके हैं। ऋषि सुनक की शादी इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई थी। बता दें कि समिति को औपचारिक तौर पर कंजर्वेटिव प्राइवेट मेंबर्स कमेटी के रूप में भी जाना जाता है।

लिज ट्रस के फेवर में हैं जॉनसन
द टाइम्स की एक खबर के अनुसार, PM की रेस में सुनक से पिछड़ चुके नेताओं से जॉनसन ने अपील की है कि वे सुनक का सपोर्ट न करें। सूत्रों के अनुसार जॉनसन विदेश मंत्री लिज ट्रस के सपोर्ट में बताए जाते हैं। इनके नाम का प्रस्ताव जॉनसन के कैबिनेट सहयोगियों जैकब रीस-मोग और नैडीन डोरिस ने किया था। जॉनसन ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर पेरी मोरडाउंट के लिए भी विकल्प खुले रखे हैं। दरअसल, जॉनसन सुनक के वित्त मंत्री और चांसलर के पद से दिए इस्तीफे को अपने साथ हुए धोखे से जोड़कर देख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुनक के इस्तीफे के साथ ही जॉनसन की विदाई तय हो गई थी। चर्चा तो यहां तक है कि पूरी 10 डाउनिंग स्ट्रीट टीम सुनक को पसंद नहीं करती है। यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास और प्रधान कार्यालय को 10 डाउनिंग स्ट्रीट कहा जाता है। जॉनसन का मानना है कि सुनक कई महीनों से उनके खिलाफ साजिश रच रहे थे। माना जा रहा है कि जॉनसन ने अंदरुनी तौर पर सनक के खिलाफ कैम्पेन चला रखा है।

यह भी जानें
कंजरवेटिव पार्टी के लगभग 44% सदस्य 66 साल से अधिक उम्र के हैं। इनमें 97% श्वेत हैं। सुनक को अब तक श्वेत पेनी मॉरडन्ट की ओर से चुनौती मिल रही है। सुनक की कोशिश श्वेत वोटरों को अपने पक्ष में करना है। रेडी फॉर ऋषि के तहत सुनक श्वेतों के मुद्दों को ही उठा रहे हैं।

कंजरवेटिव पार्टी के 54% वोटर लंदन से हैं। इनमें से ज्यादातर दक्षिण लंदन के रेडवॉल क्षेत्र में रहते हैं। पिछले 3 साल में इन वोटरों की संख्या लगभग 60% बढ़ गई है। टॉप-2 दावेदारों को अपने प्रचार के लिए करीब 3 करोड़ रुपए की फंडिंग की जाती है।

यह भी पढ़ें
कौन बनेगा UK का नया PM, 5 सितंबर को होगा खुलासा, भारतीय मूल के ऋषि सुनक भी दौड़ में शामिल
यूके पीएम की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने सुनाई एक कहानी, किसी को भी भावुक कर देगा यह वीडियो

 

Read more Articles on
Share this article
click me!