कोरोना के शिकार होने से बचे इमरान खान; निगेटिव आई जांच रिपोर्ट, फिर भी खुद को सेल्फ क्वारंटाइन

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पिछले दिनों फैसल एधी से मुलाकात की थी। बाद में वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद मंगलवार को इमरान खान का भी सैंपल लिया गया था। आज आई जांच रिपोर्ट में इमरान खान निगेटिव पाए गए हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है।

इस्लामाबाद. दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। वहीं, पाकिस्तान में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन सब के बीच राहत की बात है कि प्रधामंत्री इमरान खान का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। हालांकि एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। दरअसल, पीएम इमरान खान एक शख्स के संपर्क में आए थे जिसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। 

इमरान खान ने खुद को किया क्वारंटाइन 

Latest Videos

इमरान ने 15 अप्रैल को पाकिस्‍तान के प्रस‍िद्ध एधी फाउंडेशन के चीफ अब्‍दुल सत्‍तार एधी के बेटे फैसल एधी से मुलाकात की थी। फैसल बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसे देखते हुए इमरान का टेस्ट कराने का फैसला किया गया। उनके ऑफिस से उनका सैंपल ले लिया गया और बुधवार को उनके टेस्ट की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें उन्हें कोरोना निगेटिव पाया गया। बावजूद इसके उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। 

दूसरों की भी पहचान होगी

फैसल के संपर्क में आने वाले दूसरे लोगों की पहचान करके उनका भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। इससे पहले इमरान खान ने देशवासियों से अपील की कि वे नमाज संभव हो तो घरों में अदा करें और अगर मस्जिद जाना चाहते हैं तो वे सरकार और उलेमाओं के बीच हुए समझौते के तहत नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया तो मस्जिद बंद करना पड़ेगा। 

पाकिस्तान में कोरोना की स्थिति

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या दस हजार के करीब है। वहीं, अब तक 209 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI